Visa Card क्या है? Visa Card और Master Card में अंतर क्या है। What is Visa Card And Master Card in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आपने कभी न कभी, किसी न किसी बैंक का ATM Card जरुर इस्तेमाल किया होगा, ATM Card का इस्तेमाल आपने ATM Machine से पैसे निकालने, Online खरीददारी करने बाले कामो में करते रहते हैं, ATM Card इस्तेमाल करते समय अगर आपने गौर किया होगा तो देखा होगा कि Plastic Cards के ऊपर Visa Card, या Master Card लिखा हुआ होता है। Visa Card, और Master Card का मतलब क्या है।साथ ही Visa Card, Master Card के बीच अंतर को भी समझेंगे।

दोस्तो देश मे हुई नोटबंदी के बाद लोगो का ध्यान Cashless Transaction की तरफ गया, शुरू-शुरू में लोगो को Debit Card, ATM Card और Credit Card के बारे में जानकारी न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन समय के साथ बदलाव भी आवश्यक हो गया था।

दोस्तों अब Visa Card क्या है? Visa Card और Master Card में अंतर क्या है। इस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े-

What is Visa Card And Master Card in Hindi

Visa Card एक Normal Payment Card है, जो Customer के पास Debit या Credit Card के रूप में उपलब्ध रहता है, यह Card Visa Network का प्रयोग करता है, इसलिए इसे Visa Card कहा जाता है।

जब हमारे देश मे बैकिंग सेवा शुरू हुई थी, तब किसी भी तरह के Plastic Card उपलब्ध नही थे, लोगो को पैसा निकालने और जमा करने के लिए बैंक जाना पड़ता था, लेकिन समय के साथ बैंको को बदलाव करना शुरू कर दिया था। बैंक में खाता धारकों की संख्या तेजी से बड़ी, जिसके कारण बैंकों से पैसा निकालने और जमा करने के लिए लोगो की लम्बी – लम्बी लाइनें लगने लगी। बैंको में लम्बी – लम्बी ऐसा होने के कारण लोगो का ज्यादातर समय पैसे जमा करने और निकालने में ही लग जाता था, और बैंकों के कर्मचारियों को भी अधिक मेहनत करनी पड़ती थी। इन्ही समस्याओं से बचने के लिए बैंकों ने जगह-जगह ATM Machine लगानी शुरू की और अपने Customer को ATM Card बाँटना करना शुरू किया।

बैंको द्वारा ATM Machine लगा तो दी लेकिन Customer के सामने एक और समस्या आयी, Customer का ATM Card उसी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता था जिस बैंक में Customer का Account हो और किसी एक बैंक के ATM प्रत्येक जगह मौजूद नही थे। इस गंभीर समस्या का हल दो Financial Institutions Company ने निकाला, इसमे से एक Visa Inc.(Visa Card) और दूसरी है Master Card हैं।

Visa Card के फायदे क्या है?

दोस्तों अब बात कर लेते है Visa Card के फायदे क्या – क्या है? अगर आप Visa Card के लिए Apply करना चाहते है तो Visa Card को लेने के फायदो के बारे में जानना आवश्यक है, तो चलिये Visa Card के क्या – क्या फायदे है इस लेख के माध्यम से संम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है-

Customer Support Number – साधारण जानकारी या किसी भी तरह की Service Information के लिए Visa inc. ने अपने ग्राहकों के लिए Customer Support Number उपलब्ध कराये है। यह Toll Free Number पूरे 24*7 के लिए Support देता है।

Availability – Visa Card का इस्तेमाल न सिर्फ India के साथ बल्कि किसी भी दूसरे देश मे भी कर सकते है, Visa Inc. करीबन 200 से अधिक देशों में अपनी Service Provide करती है।

Online Shopping – अगर आप भी Online Shopping करने का शौक रखते है तो Visa Card अपने Customers को खरीददारी करने के लिए Special Offer के साथ-साथ
Cashback , Gift Card के रूप में सेवाये प्रदान करता रहता है।
Visa Card होने का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे किसी भी Shopping Mall, Petrol Pump कही भी Payment कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें- भारत की Digital Currency | जानिये क्या है भारत का Digital Rupee?

Credit Card या Master Card कैसे बनवाये (संम्पूर्ण जानकारी)

Credit Card कंम्पनियो ने पूरी दुनिया में फैली बैंकों से Tie-up किया और बैंकों को एक Number उपलब्ध कराया, इस नंबर को बैंकों ने अपने Card Holders (खाता धारको) के खातो से Link कर दिया, आपके Debit या Credit Card के ऊपर एक Card Number लिखा होता है, इस नंबर की वजह से ही सभी खाता धारको का Data इन Companies के Server पर Store रहता है।

सभी खाताधारको की जानकारी एक Server पर Access होने से सभी बैंकों के बीच एक Payment Network तैयार हो जाता है, जिससे अब आप किसी भी बैंक के ATM Machine पर किसी भी कंम्पनी का Card Swipe करके अपना पैसा निकाल सकते है। कुल मिलाकर Visa Card एक (AMFS) यानी कि American Multinational Financial Service उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।

अगर आपके Credit या Debit Card के ऊपर Visa का Logo लगा है, तो इसका मतलब यह हुआ कि जब भी आप अपने Card का इस्तेमाल किसी दूसरे बैंक के ATM Machine से पैसे निकालने, Online Shopping करते वक्त या Card Swipe करने में करेंगे तो आपके पैसो को आपके बैंक से दूसरे बैंक में Debit (लेन) या Credit (देन) करने का काम Visa Inc. करता है।
इसका मतलब यह है कि Visa Card आपके Bank Account और जिसको आपने पैसे क्रेडिट या डेबिट करने है उसके Bank के बीच बिचोलिये के रूप में काम करता है।

Visa Card व Master Card में अंतर क्या है?

Master Card और Visa Card ये दो दुनिया की सबसे प्रमुख
International Payment Network Company है, इन दो प्रमुख कंपनियो के बीच के अंतर को समझते है-

Visa Card

  • Visa Card एक Multinational Financial Company है।
  • Visa Card कही भी Accept किया जा सकता है।
  • Visa Card आपको Online Shopping के दौरान Visa Premium इस्तेमाल करने पर आपको Travel और Shopping Discount देती है।

Master Card

  • Master Card भी एक Multinational Financial Services उपलब्ध कराती है।
  • Master Card भी हर जगह Accept किया जाता है।
  • Master Card भी आपको Online Shopping के दौरान Protection प्रदान करता है।

World Title Master Card प्रयोग करने पर आपको Exclusive Discount, टिकट और Premium Benefits Offer करता है।

कुल मिलाकर बोला जाए तो Visa Card और Master Card में कोई भी अंतर नही है, दोनों कंपनियां एक Same Service उपलब्ध कराती है, यहां तक कि दोनों के Service Cost भी एक समान है,

Conclusion

इस पोस्ट में आपने जाना कि Visa Card क्या है? और साथ ही Visa Card व Master Card में अंतर क्या है? यह भी जाना दोस्तों आज हम सभी नकदी का इस्तेमाल छोड़ कर Digital Payment की तरफ बढ़ रहे है, इसमें कोई दो राय नही कि Digital Payment हमारी जिंदगी को बहुत को सरल बना रहा है, लेकिन आपको इन Cards का उपयोग करते वक्त सावधानी बरतनी होगी, उम्मीद है, यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर हाँ तो थोड़ा समय देकर इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर करे, धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें-

जन समर्थ पोर्टल क्या हैं | Jan Samarth Portal 2023

भारत की Digital Currency | जानिये क्या है भारत का Digital Rupee?

पढ़ो परदेश योजना | Pado Pardesh Yojana 2022-23

Leave a Comment