Unit Banking क्या है? Unit Banking Kya Hai in Hindi |

क्या आपको पता है कि Unit Banking Kya hai? ऐसे बहुत से सवाल है जो अक्सर कई लोगों को परेशान करते हैं तो आज हम लोग इस Article में इसके कई Defination के बारे में जानेंगे जो आपको भविष्य में आने वाले परीक्षा में मदद करेंगे और आपकी जानकारी भी बढ़ाएंगे |

तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि Unit Banking क्या है (What is Unit Banking in Hindi) और इसके फायदे और नुकसान के बारे में जब कभी Banking की बात आती है तो उसमें एक नाम Unit Banking का भी आता है जो कि एक महत्वपूर्ण नाम है जो कि Banking Sector के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है तो चलिए विस्तार से जानते है |

Unit Banking क्या है?

Unit Banking वह Banking System है। जिसमें Banking चारों ओर फैली हुई Bank की Branches के द्वारा ना होकर एक कार्यालय में स्थित इकाई द्वारा किया जाता है। इस प्रकार इसके अंतर्गत Bank केवल एक स्थान पर कार्य करेगा उसकी कोई Branch किसी अन्य स्थान पर नहीं होगी । U.S.A में Unit Banking प्रचलन में है।

या,

Unit Banking System का उदय अमेरिका में हुआ। वहाँ के Bank Correspondent Banking System के अनुसार एक-दूसरे से मिले हुए थे। इसी के माध्यम से वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर Money भेजते है। Unit Banking System उसे कहते हैं जिसमें Bank का सिर्फ एक ही Office रहता है, यद्यपि कुछ Bank एक सीमित क्षेत्र में अपनी Branches भी खोल सकते हैं। 

या,

अपने Office के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर Customers की Service करने के लिए इन Banks द्वारा अन्य नगरों तथा कस्बों में दूसरे Banks को अपना Representative नियुक्त कर लिया जाता है।

Unit Banking के गुण क्या-क्या है?

Unit Banking System कई दृष्टिकोणों से Unit Baking System से अधिक लाभपूर्ण एवं अन्य दृष्टिकोणों से दोषपूर्ण है। इस पद्धति के गुण निम्नलिखित है :-

1. प्रादेशिक हितों का लाभ : Unit Banking प्रथा में Bank केवल उसी स्थान के आर्थिक हितो की देखभाल करता है। इस प्रकार दूसरे स्थानों पर स्थापित Bank भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित उद्योगों तथा व्यवसाय की Financial Arrangement करते रहते हैं। अत: किसी भी क्षेत्र का विकास रुकने नहीं पाता।

2. कुशल प्रबंधन एवं सेवा : Unit Banking के निर्णय लेने तथा उन निर्णयों का पालन करने में अधिक समय नहीं लगता है। इसके अतिरिक्त Customers की आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी बराबर ध्यान दिया जाता है।

बैंक की असफलता का प्रभाव : यदि Unit Banking System के अंतर्गत स्थापित Banks में से कोई Bank असफल हो जाए तो उसका अन्य क्षेत्रों के Banks पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Unit Banking के दोष क्या-क्या है? 

Unit Banking के निम्नलिखित दोष हैं –

सीमित साधन : Unit Banking सीमित क्षेत्र में कार्य करती है अत: उसके Financial resources काफी सीमित होते हैं। जिसके कारण वह उद्योग एवं व्यवसाय के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं कर पाती।

स्पर्धा : यदि एक ही स्थान पर अधिक Banks स्थापित हो जाते हैं तो उनमें भीषण स्पर्धा होने का डर रहता है। जिससे न केवल Banking Services में दोष उत्पन्न होता है बल्कि Banks का संगठन भी दुर्बल होने लगता है।

जोखिम : यदि किसी इकाई के क्षेत्र में औद्योगिक अथवा व्यापारिक मंदी आ जाती है तो उस क्षेत्र में Banks की असफलता की आशंका उत्पन्न हो जाती है। Branch Banking की तरह Unit banks को कहीं से सहायता मिलने की सम्भावनायें नहीं होती, अत: Unit banks की Financial स्थिति में उचित संतुलन का अभाव रहता है ।

समीक्षा-

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा Article Unit Banking क्या है? What is Unit Banking in Hindi?  के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी क्योंकि इसमें इसके प्रकार के बारे में भी सारी जानकारी दी गयी है जिसमे इसके सभी प्रकार को बताया गया है | 

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment लिखें और अगर आपको यह Article अच्छा लगा तो हमे Comment करके जरूर बताएँ।

यदि आपको यह लेख Unit Banking kya hai? What is Unit Banking in Hindi? अच्छा लगा हो और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करें |

इन्हे भी पढ़ें-
Bharat Mai Loan Kitna Prakar Ke Hote Hai.
प्रधानमंत्री समग्र स्वास्थ्य योजना | PM Samagra Swasthya Yojana
मध्य प्रदेश डेयरी प्लस योजना | Madhya Pradesh Dairy Plus Yojan
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना | MP Vikramaditya Scholarship Yojana

Leave a Comment