यूनियन बैंक से लोन कैसे लिया जाता है | Union Bank Se Loan Keise Le 2022, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर ( In Hindi, Online Registration, How To Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll Free Number),
नमस्कार दोस्तों, हम कितना भी पैसा कमा लें पर ये चीज जरुरी नहीं है की हमारी हर जरुरत के लिए हमारे पास पैसे होंगे ही होंगे, ऐसी स्थिति में व्यक्ति आपको नहीं पूछता। प्रत्येक व्यक्ति कहीं ना कहीं से जुगाड़ बना कर पैसे कमाना है, बहुत सारे व्यक्ति ऐसे मिल जाएंगे जो कहते हैं कि दोस्त पैसा ही सब कुछ नहीं होता,
लेकिन मैं यह बात कहूंगा कि आज के जमाने में पैसा ही सब कुछ है, अगर पैसा नहीं है तो कुछ भी नहीं है आपके पास पैसा है तो आप खुशहाल जिंदगी गुजार सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको एक दिन गुजारना मुश्किल पड़ जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर परिवार को अच्छे से रखना चाहता है, लेकिन क्या करें उस व्यक्ति की सैलरी आने से पहले ही खत्म हो जाती है।
वह व्यक्ति सोचता है कि अब अपने बच्चों का एडमिशन कैसे करवाएं, बेटी की शादी कैसे करें, घर – मकान कैसे बनाएं, गाड़ी कैसे दें, इत्यादि बहुत सारी परेशानी आ जाती है, किसी को इलाज के लिए पैसे चाहिए, किसी को पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए, किसी को अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है उसके लिए पैसे चाहिए
पैसे की जरूरत प्रत्येक व्यक्ति को होती है और पैसा कमाना आज की महंगाई के जमाने में बहुत बड़ी बात है आप पैसे खर्च तो कर सकते हैं लेकिन कमा नहीं सकते हैं, क्योंकि आपकी सैलरी इतनी नहीं है कि आप अपने बच्चों का भविष्य सुधार सकें, यह बात सच है कि पैसा ही सब कुछ होता है।
Union Bank Personal Loan.
ऐसे मौके पर सगे भाई-बहन भी आपकी सहायता नहीं कर पाते, क्योंकि उनके पास भी उतना ही पैसा है जितने में उनका गुजारा चल रहा है, आज के जमाने में किसी भी व्यक्ति के पास इतना पैसा नहीं है कि वह बांटता फिरे। आज हम आपको बातएंगे की कैसे आप पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरी कर सकते है। दोस्तों आज की पोस्ट में जिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में बात करेंगे उस बैंक का नाम है।
Union Bank दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िऐ क्योंकि आज की इस पोस्ट में जानेंगे की आप Union Bank से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते है?
Union Bank से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे? Union Bank से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा? Union Bank से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा? ये सब कुछ आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हो। तो चलिए दोस्तों बिना देर किये हमारी आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।
Union Bank Personal Loan Online Apply से लोन कैसे ले सकते है?
Union Bank से लोन के लिए आवेदन कैसे करे? सबसे पहले आपको Union Bank की website पर Login करना है। इसके बाद आपको अपनी पर्सनल प्रोफ़ेशनल फाइनेंसियल ये सारी जानकार डालनी है।

फॉर्म जमा करने के बाद बैंक की तरफ से आपको कन्फर्म किया जायेगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं। उसके बाद आपको अपने जरुरी Documents अपलोड करने है। उसके बाद अगर आप लोन के लिए Eligibile होंगे तो लोन Amount आपको आपके Account में मिल जाएगी। यहाँ से आपका लोन बहुत जल्दी Approved हो जाता है। ये 100% Online Process है। आप Loan Amount का उपयोग कही पे भी कर सकते है।
Union Bank से लोन लेने के लिए आपको किन–किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?
दोस्तों अब बात कर लेते हैं Loan लेने के लिए आपको किन-किन Documents की जरूरत पड़ेगी। तो सबसे पहले आपका दो Colour Photo होना चाहिए जो (6 महीने से पुराना ना हो), एक PAN Card या Aadhar Card कार्ड होना चाहिए, एक Signature चाहिए, आपके पास एक Identity Proof होना चाहिए, आपके पास एक Address Proof होना चाहिए, एक Income Proof होना चाहिए इत्यादि। बैक आपसे किसी भी प्रकार के अन्य Documents की मांग कर सकता है।
Union Bank से लोन कौन – कौन ले सकता है?
- आपकी कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 58 साल होनी चाहिए।
- आपकी न्यूनतम आय 30 हजार रुपया महीना होनी चाहिए।
- आपका सिविल स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए।
Union Bank से लोन लेने के क्या–क्या फायदे और नुकसान है?
आप बैक से या Applocation से भी लोन कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। Applocation से आपका लोन बहुत जल्दी अप्रूव हो जाता है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आप लोन अमाउंट का उपयोग कही पे भी कर सकते है।
Union Bank से लोन आपको कितने रूपए तक का मिल सकता है?
दोस्तों लोन लेने से पहले हमें यह देख लेना चाहिए जिस कंपनी, बैंक, Application के द्वारा हम लोन ले रहे हैं लोन आखिर दिया कितना दिया जा रहा है। तो पहले यह देखें ले कि हमें कितना लोन दिया जा रहा है, और हमें कितने लोन की सख्त जरूरत है, दोस्तों अगर आप बात करें कि गूगल पर लोन कितने रुपए तक मिलेगा, तो मैं आपको यहां पर बता दू कि Union Bank कम से कम ₹50000 से शुरू हो जाता है और अधिक से अधिक 1500000 रुपए तक दिया जाता है।
Union Bankसे लोन को वापस करने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि आप जो Union Bank से Loan ले रहे हैं उसको वापस करने के लिए आपको कितना समय मिलता है, यहां तक बैंकों का सवाल है कि व्यक्ति जितना समय अधिक लगाएगा, उतना बैक को फायदा होता है, लेकिन लोन के मामले में बैंक का आपसे बहुत जल्दी पैसा वापस करने को कहती है। यहां पर मैं बात करूं कि बैंक आपको कम से कम 1 साल का समय और अधिक से अधिक 5 साल का समय दे सकती है।
Union Bank से लोन पर आपको कितने प्रतिशत तक का ब्याज देना पडता है?
दोस्तों लोन लेने में सबसे पहले हमें यह देख लेना चाहिए कि जिस कंपनी से, बैंक से, या जिस दलाल के द्वारा लोन दिलवाया जा रहा है वह लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लिया जाता है, क्योंकि अगर आपसे ज्यादा व्याज ली जाएगी तो आपको लोन चुकाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होने वाली है।
कृपया इन point को ध्यान से पढ़ें-
— आपको कितने पर्सेंट ब्याज पर लोन दिया जा रहा है?
— आपको कितने समय के लिए लोन दिया जा रहा है?
— और आपकी लोन राशि क्या है?
यहां पर Union Bank मैं बात करूं Union Bank पर कम से कम आप को 8.93% और ज्यादा से ज्यादा 9.14% का ब्याज देना पड़ता है।दोस्तों आज की इस पोस्ट अपने जाना की आप Union Bank of India बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, Union Bank बैंक लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए,
Union Bank से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा और भी बहुत कुछ दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे अपना कीमती टाइम दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े-