यूको बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? Uco Bank Sa Personal Loan Kaise Le. आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, लाभार्थी, अपडेट (Online Apply, Official Website, Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number, Latest Update)
Uco बैंक पर्सनल लोन: नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से Uco Bank Personal Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो यह लेख को पढकर आप बहुत ही आसानी से लोन पास करा सकते है।
वर्तमान समय में यूको बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.09% से 12.35% प्रतिवर्ष आँकी गई है। इस बैंक के तहत लोन के तहत आपको 00 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
इस लेख में आप यूको बैंक पर्सनल लोन से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे, जैसे कि पात्रता क्या होगी, दस्तावेज क्या होगे, ब्याज दर क्या है, आवेदन कैसे करे, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त करेंगे।
Uco Bank Personal Loan
यूको बैंक पर्सनल लोन बैंक द्वारा आपके सिविल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर आपको लोन दिया जायेगा। आपका CIBIL Score और आय जितनी अच्छी होगी उतना जल्दी कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते है।
आप शादी-विवाह के खर्चे के लिए , उच्च शिक्षा के लिए , घर की मरमत कराने के लिए , घर खरीदने या बनाने के लिए या फिर अन्य अपने Personal काम के लिए Uco Bank Personal Loan ले सकते है |
आपके CIBIL Score और आय के आधार पर Uco bank आपके लोन को Approval कर देता है। बहुत ही कम समय में Loan आपके खाते में भेज दिया जायेगा।
HIGHLIGHTS-
01 | लोन का नाम- यूको बैंक पर्सनल लोन |
02 | बैंक का नाम- यूको बैंक |
03 | अधिकतम ऋण राशि- 40,00,000 रूपये तक |
04 | ब्याज दर- 11.09% से 12.35% प्रतिवर्ष |
05 | लोन चुकाने का समय-सीमा- 07 बर्ष |
06 | प्रोसेसिंग शुल्क- लोन राशि का 01% से 1.5% + GST |
07 | आधिकारिक पोर्टल- www.ucobank.com |
यूको बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
यूको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार वर्तमान समय में यूको बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.09% से 12.35% प्रतिवर्ष आँकी गयी है। पर्सनल लोन को एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा गया है इसी कारण इसमें सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है। यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है, तो आपको बहुत सस्ता पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है।
यूको बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
अगर आपको किन्हीं कारणो से पैसो की सख्त जरूरत है और आपको अभी चाहिए तो आप यूको बैंक के Instant Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते है |
आप 15 लाख रूपये तक का लोन आकर्षक बार्षिक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।
लोन को चुकाने के लिए आपको 04 साल से 07 साल तक का समय मिलता है।
यहाँ पर लोन लेने वाले लोगो को दो श्रेणी में विभाजित किया जाता है।
= मौजूदा यूको बैंक के मौजूदा ग्राहक है।
= दूसरे वो जिनका खाता यूको बैंक में नहीं है।
यदि आप चाहे तो आप अपने मौजूदा पर्सनल लोन को यूको बैंक में ट्रान्सफर भी करा कर सकते है।
Uco Bank Personal loan के लिए अप्लाई करने बाले नौकरीपेशा व्यक्ति (Salaried Person) होना चाहिए। किसी भी प्राइवेट या पब्लिक कम्पनी में Employee हो यानि कि उस व्यक्ति की रेगुलर मासिक आय होनी चाहिए।
यूको बैंक के पर्सनल लोन में आवेदन की प्रक्रिया में 30 दिन या उससे अधिक समय लग सकता है।
यूको बैंक पर्सनल लोन की पात्रता
आवेदक Salaried Person होना चाहिए यानि कि आपकी एक निश्चित मासिक आय होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होना चाहिए।
आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Uco Bank Personal loan Eligibility Calculator
बैंक द्बारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पात्रता की ऑनलाइन गणना कर सकते हैं।
नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजित करें।
www.ucobank.com
उसके बाद आपको पर्सनल लोन Eligibility को Check करने के लिए Calculator वाले पेज पर विजिट करें। Calculator ओपन हो जायेगा। उसके बाद आपको Date of Birth दर्ज करनी है। उसके बाद Monthly Income को Select करना है, और Expenses को Select करना है।
सभी जानकारी Option Select करने के बाद Right Side में आपके सामने एक Window खुलकर आ जायेगी, कि आप कितने लोन के लिए पात्र है।
Uco Bank Personal loan Documents Required
केवाईसी दस्तावेज़ निम्न में से कोई एक-
01 | पासपोर्ट |
02 | ड्राइविंग लाइसेंस |
03 | वोटर आईडी |
04 | आधार कार्ड |
05 | नरेगा जॉब कार्ड |
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम,
व पता का विवरण है-
01 | जन्म तिथि प्रमाण |
02 | पासपोर्ट |
03 | पैन कार्ड |
04 | ड्राइविंग लाइसेंस |
05 | जन्म प्रमाणपत्र |
06 | आधार कार्ड |
विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र हस्ताक्षर प्रमाण निम्न में से कोई एक-
01 | पासपोर्ट |
02 | पैन कार्ड |
03 | बैंकर का सत्यापन आय का प्रमाणनवीनतम 2 महीने की वेतन पर्ची |
04 | वेतन क्रेडिट दिखाने वाला नवीनतम 2 महीने का बैंक विवरण |
05 | एक वर्ष का रोजगार प्रमाण (यदि डीओजे का वेतन पर्ची में उल्लेख किया गया है और 1 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है तो आवश्यक नहीं है) |
अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और चेक
आवेदकों के नवीनतम पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ और विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र।
सभी दस्तावेजों पर उधारकर्ताओं का स्व-सत्यापन।
यूको बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे?
आप पर्सनल लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे-
Uco Bank Personal loan apply online
सबसे पहले आपको बैंक द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा,
वेबसाइट पर आने के बाद आपको लोन्स के Options में पर्सनल लोन के Options पर Click करना है,
Click करने के बाद आपके सामने यूको बैंक पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी,
इस पेज पर आपको Get instant funds का Options दिखाई देगा इस पर Click करे,
आपके सामने फॉर्म Open होगा, इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और Submit पर Click करे।
आपके द्वारा फॉर्म Submit करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे Contact करेंगे, और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे।
Uco Bank Personal loan apply Offline
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी यूको बैंक शाखा में जाना होगा।
बैंक के कर्मचारी से संम्पर्क करे। जो आपको यूको पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा।
फिर आपके Document Verification किये जायेगे।
आपको एक फॉर्म भरना होगा और Documents यूको बैंक में जमा करने होंगे।
अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाएगी।
यूको बैंक पर्सनल लोन लगने वाला शुल्क और चार्जेज
01 | 05%, 0 से 12 माह तक |
02 | 04% , 13 से 24 माह तक |
03 | 03% , 25 से 36 माह तक |
04 | 02% , 36 माह के बाद |
यूको बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कैसे करें?
सबसे पहले Uco Bank की ऑफिसियल वेबसाइट के (नीचे दिये गये) लिंक पर Click करें।
जैसे ही आप इस लिंक पर Click करोगे आपके सामने Loan Application Status का एक Form Open होगा |
इस फॉर्म में आपको Application ID , DOB और केप्चा कोड दर्ज करके Enquiry के Options पर Click करना है |
Click करने के बाद आपके सामने आपके लोन का Status आ जायेगा |
Uco Bank Personal loan login कैसे करें?
Login करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
वेबसाइट के Home Page पर लॉग इन के Options में पर्सनल लोन के लिए लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर Click करना है |
आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
इसमें आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
यूको बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर
टोल फ्री नंबर – 1800-274-0123
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी यूको बैंक पर्सनल लोन की जानकारी प्रदान की है। कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है | अगर आपको यूको बैंक पर्सनल लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है, तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |
यूको बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:
यूको बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है?
11.09% से लेकर 12.35% बार्षिक
यूको से मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
आप 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
यूको बैंक में पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या है?
= केवल वेतनभोगी लोग ही आवेदन कर सकते है।
= आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
= आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए।