प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Yojana 2023

सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Yojana 2023, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर, (Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Online Registration, How to Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll free Number)

नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को लाने का कारण है कि बेटी की शिक्षा व शादी जैसी विकराल समस्याओं से राहत मिल सके। यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए बनाई गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के नाम से उनके माता-पिता द्वारा बैंक या डाकघर में खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है, ताकि सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर माता-पिता बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकें। इस योजना में सालाना जमा राशि कम से कम 1000 रूपये से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2023-

भारत सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना में शामिल होने के लिए बच्चियों की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, बालिकाओं का खाता उनके माता-पिता और उनके परिवार का कोई भी सदस्य खुलवा सकता है। एक परिवार में केवल 2 बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं। यह योजना केवल बालिकाओं के लिए मान्य है।आप प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी डाकघर या बैंक (जिसमें यह लागू हो) मैं जाकर खुलवा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से आने वाले भविष्य में बच्चियों शिक्षित बनाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कहां और कैसे खुलवाएं

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी भी डाकघर या भारत की किसी भी सरकारी बैंकों में जाकर खुलवा सकते हैं। जिसमें आप अपनी बेटियों के खाते में कम से कम ढाई सौ रुपए अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए सालाना जमा कर सकते हैं। आप अपनी दो बेटियां (यदि हो तो) के खाते अलग-अलग बैंकों या डाकघर में भी खुलवा सकते हैं। नीचे कुछ बैंकों के नाम दिए गए हैं जिसमें आप अपनी बेटियों के नाम से खाता खुलवा सकते हैं-

01स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
02पंजाब नेशनल बैंक
03बैंक ऑफ इंडिया 
04इंडियन बैंक
05बैंक ऑफ बड़ौदा
06पोस्ट ऑफिस

सुकन्या समृद्धि योजना  के दस्तावेज-

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी बेटी का एक जन्म प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा, उसके बाद माता या पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, की फोटो कॉपी ले जाकर बैंक या डाकघर में जाकर बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा कैसे करें- 

यदि आपने अपनी बेटी का बैंक या डाकघर में खाता खुलवा दिया है तो अब आप सोच रहे होंगे कि बैंक या डाकघर में आखिर पैसे जमा कैसे करें। इसके दो तरीके हैं या तो आप बैंक में जाकर पैसे जमा कर सकते हैं, या ऑनलाइन बैंक में अपने खाते से बेटी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।यदि आप की किस्त मासिक है तो आपको प्रतिमाह यानी कि साल में 12 किस्त जमा करनी होगी, और यदि आपकी किस्त सालाना है तो आपको साल में सिर्फ एक किस्त जमा करनी होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना की संपूर्ण जानकारी-

01- इस योजना में सबसे पहले आपकी बेटी की उम्र देखी जाएगी, आपकी बेटे की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

02- इस योजना की न्यूनतम मासिक किस्त 250 रुपए है और अधिकतर सालाना किस्त ₹1000 हैं। अगर आप सालाना किस्त जमा करना चाहते हैं तो अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक की  किस्त जमा कर सकते हैं।

03- सुकन्या समृद्धि योजना में केवल आपको 14 वर्षों तक राशि जमा करनी होगी। जिसकी परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है।

04- यह योजना में दिया जाने वाला ब्याज दर कम या अधिक होता रहता है, वर्तमान में इसकी ब्याज दर 7.60% है।

05- बेटी के यदि 18 वर्ष पूरे हो रहे हैं तो आप अपनी बेटी की शिक्षा के लिए 50% तक की जमा राशि निकाल सकते हैं।

06- यदि आप मासिक किस्त जमा कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आप माह की 1 तारीख से लेकर 7 तारीख तक जमा करें और यदि आप सालाना जमा कर रहे हैं तो आप 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक राशि जमा कर सकते हैं इस बीच की हुई जमा राशि पर ब्याजदर अच्छा दिया जाता है।

07- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप दूसरे शहर, जिला या राज्य में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।

08- यदि आपकी बेटी बालिक हो गई है और अपना खाता खुद चलाना चाहती हैं तो उसे यह भी विकल्प उपलब्ध है।

09- योजना का लाभ दत्तक पुत्री (गोद ली गई पुत्री) का खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना का अवलोकन-

01योजना का नाम-सुकन्या समृद्धि योजना
02योजना की शुरुआत-समस्त भारत में
03उद्देश्य-सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है।
04लाभार्थी-0 से 10 वर्ष तक की बालिकाएं
05साल-जनवरी 2022
06खातों की संख्या-केवल दो
07कुल अवधि-11 वर्ष
08परिपक्वता अवधि-14 वर्ष
09निवेश राशि-न्यूनतम ₹250 अधिकतम ₹1.5 लाख
10आवेदन प्रक्रिया-ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन
11अधिकारिक बेवसाइट-https://wcd.nic.in/
12लेख-धर्मेश कुमार

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)-

Question-01. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

Answer- सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को लाने का कारण है कि बेटी की शिक्षा व शादी जैसी विकराल समस्याओं से राहत मिल सके।

Question-02. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में लाभार्थी की आयु सीमा क्या है?

Answer- इस योजना में शामिल होने के लिए बच्चियों की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Question-03. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ क्या है?

Answer- इस योजना को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है, ताकि सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर माता-पिता बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकें।

इन्हे भी पढ़ें-
01= राजस्थान वैक टू वर्क योजना
02= धान की सीधी बिजाई योजना
03= निषादराज बोट सब्सिडी योजना
04= उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना