राजस्थान वैक टू वर्क योजना | Rajasthan Back to Work Yojana 2022 | RB2W (Rajasthan Back to Work Yojana ), रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर (Rajasthan Back to Work Yojana in Hindi), (Online Registration, How to Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll free Number)
नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई योजनाएं शुरू करती रहती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के संचालन से राजस्थान सरकार उन महिलाओं को लाभ देगी जो महिलाएं कोरोना काल में या पारिवारिक कारणों से नौकरी छोड़नी पड़ी। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी ने 30 सितंबर 2022 को इस योजना को मंजूरी दी। इस योजना के शुरू होने से जो महिलाएं कार्य की तलाश में है उन महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा, साथ ही ऐसी महिलाएं वर्क फ्रॉम होम नौकरी के अवसर प्राप्त करेंगी। दोस्तों अगर आपको इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो कृपया नीचे लिखे लेख को पूरा पढ़ें-
Rajasthan Back to Work Yojana 2022
राजस्थान सरकार ने इस साल में महिलाओं व किसानों के लिए काफी योजनाओं की शुरुआत की है। सितंबर 2022 में राजस्थान सरकार कामकाजी महिलाओं को बैक टू बैक योजना के माध्यम से लाभान्वित करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जो महिलाएं कोरोना काल में या पारिवारिक कारणों की बजह से नौकरी छोड़नी पड़ी, ऐसी महिलाओं को सरकार की तरफ से दोबारा कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस योजना के संचालन में 3 सालो में 15000 नौकरियों महिलाओं को प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इसमें विधवा, विकलांग, तलाकशुदा व हिंसा की शिकार महिलाओं को नियमित रूप से नौकरी देने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जो महिलाएं किसी कारणवश ऑफिस की नौकरी नहीं कर पायेगी ऐसी महिलाओं को सरकार की तरफ से work-from-home की नौकरी प्रदान की जाएगी।
Highlights
01 | योजना का नाम- राजस्थान वैक टू वर्क योजना |
02 | कब शुरू हुई- 30 सितम्बर 2022 |
03 | किसने शुरू की- मुख्यमंत्री जी द्वारा |
04 | किसके द्वारा- राजस्थान सरकार |
05 | कहाँ लांच हुई- राजस्थान |
06 | लाभ- कामकाजी महिलाओं को बैक टू बैक योजना के माध्यम से लाभान्वित करेगी। |
07 | लाभार्थी- राजस्थान की नौकरी करने वाली महिलाऐं |
08 | लेख की भाषा- हिन्दी |
09 | आवेदन प्रक्रिया- आँनलाइन या आँफलाइन |
10 | विभाग- महिला एवं बाल विकास विभाग |
11 | आधिकारिक वेबसाइट- https://wcd.rajasthan.gov.in/ |
12 | हेल्पलाइन नंबर- (Not Found) |
राजस्थान वैक टू वर्क योजना के विशेषताएं व लाभ
01= इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया है।
02= तलाकशुदा, विकलांग, विधवा एवं हिंसा की शिकार पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
03= इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को RKCL के तहत कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
04= महिला किसी कारण बस कार्यस्थल पर नहीं जा सकती ऐसी महिलाओं को सरकार की तरफ से work-from-home का भी ऑप्शन आता है।
05= बिट्टू बरका योजना के 3 साल होने के उपलक्ष्य में इस योजना की शुरुआत की गयी है।
राजस्थान वैक टू वर्क योजना के उद्देश्य
01= इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कामकाजी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना।
02= कोरोना काल में नौकरी छोड़ी हुई महिलाओं को दोबारा नौकरी प्रदान कराई जाएगी।
03= तलाकशुदा, विकलांग, विधवा व हिंसा की शिकार महिलाओं को इस योजना के माध्यम से प्राथमिकता दी जाएगी।
04= इस योजना में इच्छुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
05= जो महिलाएं किसी भी कारण से कार्यस्थल पर कार्य नहीं कर सकती हैं ऐसी महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम का काम कर सकती हैं।
06= RKCL के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
योजना की पात्रता
भारत सरकार की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के लिए कुछ पात्रता रखी जाती है, इसी प्रकार से इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, तभी जाकर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। कुछ शर्ते नीचे लिखी हैं उन्हीं के आधार पर आवेदन करने वाले आवेदक को इस योजना में लाभ मिल सकता है।
01= आवेदन करने वाली महिलाऐं राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
02= आवेदक का बैंक खाता संख्या आधार से लिंक होना चाहिए।
03= आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
04= आवेदन करने वाली महिलाऐं को शैक्षिक मापदंड के अनुसार ही नौकरी प्रदान की जाएगी।
05= इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को 18 साल पूर्ण होने पर ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
योजना के दस्तावेज
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार में किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक से कई प्रकार के सरकारी दस्तावेजों की मांग की जाती है, इसी प्रकार इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है-
A- आधार कार्ड
B- निवास प्रमाण पत्र
C- आय प्रमाण पत्र
D- आवेदक का फोटो
E- बैंक पासबुक
F- पैन कार्ड
G= उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र
H= वायोडाटा (रिज्यूम)
I= अनुभव प्रमाण पत्र (एक्सपीरियन्स लैटर)
योजना की आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक महिलाएं इस योजना में आवेदन करने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के बारे में दिशानिर्देश पढ़ें- दिशानिर्देश पढ़ने के बाद इसी वेबसाइट के होम पेज पर आपको वैक टू वर्क योजना के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा, लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस योजना का आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा, उस आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ें और सारी जानकारियां सही तरीके से भरनी होंगी। आपके द्वारा भरी जानकारी को एक बार री-चेक करें।
री-चेक करने के बाद आपको साथ लाए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका फार्म सबमिट हो जाएगा।
राजस्थान वैक टू वर्क योजना की समीक्षा
इस योजना के बारे में जानकारी करने के बाद समीक्षा की जा सकती है कि आने वाले भविष्य में इस योजना से राजस्थान की महिलाओं को काफी लाभ प्रदान होगा।
इस योजना की सहायता से महिलाओं की आय दोगुनी होगी और आने वाले भविष्य में इस योजना को अन्य राज्यो में शुरू करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
FAQ = अक्सर पूछे जाने बाले सवाल
राजस्थान वैक टू वर्क योजना क्या है?
जो महिलाएं कार्य की तलाश में है उन महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम नौकरी के अवसर प्राप्त करेंगी।
राजस्थान वैक टू वर्क योजना के उद्देश्य क्या है?
कोरोना काल में छोड़ी हुई नौकरी, तलाकशुदा, विकलांग, विधवा व हिंसा की शिकार महिलाओं को नौकरी प्रदान कराई जाएगी।
राजस्थान वैक टू वर्क योजना की पात्रता क्या है?
आवेदन करने वाली महिलाऐं राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक का बैंक खाता संख्या आधार से लिंक होना चाहिए। आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। आवेदन करने वाली महिलाऐं को शैक्षिक मापदंड के अनुसार ही नौकरी प्रदान की जाएगी।