PM Yuva 2.0 Yojana: युवाओं के लिए 50,000 प्रतिमाह पाने का मौका, योजना के लिए अभी करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको सभी मित्रों को PM Yuva 2.0 Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप भी अपने कलम की दम से समाज की रुपरेखा, आचार-विचार, सभ्यता-संस्कार आदि को बदलना चाहते है तो आपकी इसी अद्धितीय लेखन शैली को  जग-जाहिर करने और अपने समाज को प्रोत्साहन देने के लिए PM Yuva 2.0 Scheme को लांच किया गया है, जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करेगे। PM Yuva 2.0 Scheme को 2 October, 2022 को शुरु किया गया है, जिसमे आप सभी युवा लेखक 15 जनवरी, 2023 (अपनी कृति जमा करने की अंन्तिम तारीख) तक इस प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Overview of PM Yuva 2.0 Scheme

योजना का नामपीएम युवा 2.0 योजना
साल2022-23
किसने घोषणा कीदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 
लॉन्च डेट2 अक्टूबर 2022
उद्देश्यलेखकों को प्रोत्साहित करना
लाभार्थीदेश के युवा लेखक 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
हेल्पलाइन नंबरउपलब्ध नही
आधिकारिक वेबसाइटhttps://innovateindia.mygov.in/yuva/
Join Telegram GroupJoin Group
Join Facebook GroupJoin Group
Follow Google NewsFollow

लेखन की दुनिया में पैर जमाने की तैयारी कर रहे लेखकों के लिए PM Yuva 2.0 Scheme संचालित की जा रही है, इस Scheme के तहत युवा लेखकों को विभिन्न विषयों पर लिखने का मौका देने के लिए Mentorship Scheme चलाई जा रही है, इसमें चयनित होने वाले लेखकों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह 50 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, इस योजना में 30 वर्ष तक के युवा लेखक हिस्सा ले सकते हैं, इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 January तय की गई है। PM Yuva 2.0 Scheme के तहत कुल 75 युवा लेखकों का National Book Trust Of India चयन करेगी।

PM Yuva 2.0 Yojana

नये लेखकों के लिए शानदार मौका

भारत की समस्त भाषाओं व अंग्रेजी में युवा और नये लेखकों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ PM YUVA Scheme के पहले संस्करण के महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए अब YUVA 2.0 के लिए युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं, देश में पढ़े, लिखे और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 30 वर्ष की आयु तक के युवा और नये लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

75 लेखकों को मिलेंगे 50,000 प्रतिमाह

अखिल भारतीय प्रतियोगिता के द्वारा 75 लेखकों का National Book Trust Of India की ओर से चयन किया जाएगे Mentorship Scheme के तहत प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के अंत में छात्रवृत्ति के रूप में 50 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से छह महीने की अवधि के लिए कुल 3 लाख रुपये चयनित होने वाले 75  युवा लेखकों को दिए जाएंगे।

इन 22 भाषाओं के लिए कर सकते हैं आवेदन

भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 भाषाओं के युवा लेखक PM YUVA 2.0 Scheme में भाग ले सकते हैं, इस प्रतियोगिता में निम्न भाषाएं शामिल हैं- अंग्रेजी, मैथिली, हिंदी, संथाली, उर्दू, बांग्ला, असमिया, कन्नड़, गुजराती, कोंकणी, कश्मीरी, मणिपुरी, मलयालम, नेपाली, मराठी, पंजाबी, ओड़िया, सिंधी, संस्कृत, तेलुगु, तमिल, डोगरी, बोडो,

आवेदन का तरीका

इच्छुक लेखकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 January 2023 निर्धारित की गई है, युवा आवेदक Official website https://innovateindia.mygov.in/yuva/ पर जाकर नीचे बाईं ओर ‘Click Hair to Submit’ पर Click कर आवेदन कर सकते हैं, Website पर ही PM YUVA 2.0 Scheme के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

PM YUVA 2.0 Scheme के प्रेरणास्रोत क्या है?

युवा लेखकों की mentorship का यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री के Global Citizen के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिससे देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 30 वर्ष की आयु तक के युवा और नये लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू करने की आवश्यकता है ताकि भारत और भारतीय लेखन विश्व स्तर पर प्रक्षिप्त हो सके।

PM YUVA 2.0 Scheme की ‘Theme’ क्या है?

Yojana की मुख्य Theme लोकतंत्र (संस्थाएँ, घटनाएँ, व्यक्तित्व, संवैधानिक मूल्य-अतीत, वर्तमान, भविष्य) है।


इन्हे भी पढ़ें-
01=राजस्थान वैक टू वर्क योजना
02=धान की सीधी बिजाई योजना
03=निषादराज बोट सब्सिडी योजना
04=उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना
05=एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें।
06=फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? जाने पूरी प्रक्रिया
07=यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन कैसे लिया जाता है।
08=बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन कैसे लें।
09=पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें ।
10=बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें?

Apke Avchetan Man Ki Shakti (The Power of your Subconscious Mind in Hindi)

Leave a Comment