PM Scholarship Yojana : प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को प्रतिबर्ष ₹25000 तक की Scholarship उपलब्ध कराई जाएगी। बर्ष 2022-23 में Scholarship के लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन बच्चों से हैं जिनका संबंध अर्धसैनिक बल ,रेलवे कर्मी, भूतपूर्व सैनिक, तटरक्षक बल, आतंकवाद और नक्सली हमले में मारे गए परिवार से संबंध रखने वाले उन बच्चों को लाभ पहुँचाना है। ऐसे परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
दो तरीक़े से मिलेगी PM Scholarship Yojana
इस योजना के माध्यम से दो प्रकार से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, पहली- भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, केंद्रीय सैनिक बोर्ड, सचिवालय रक्षा मंत्रालय, द्वारा दी जाएगी, तथा दूसरी- स्कॉलरशिप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के तहत दी जाएगी।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप योजना में छात्र यदि लड़की है तो 3000 रुपये प्रतिमाह तथा लड़कों को 2500 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो कि मई के माह तक शुरू ही रहेंगे।
किसे मिलेगी स्कॉलरशिप
इस योजना में केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय, रक्षा मंत्रालय, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, भारत सरकार अपने पूर्व सैनिकों पूर्व तटरक्षक कर्मियों तथा उनकी पत्नियां विधवा हो चुकी है, उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार मिलकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, असम राइफल, नक्सल, आतंकवादी हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जायेगी।
ऐसे करना होगा आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन ksb की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए कोई भी Offline आवेदन की व्यवस्था नहीं की गई है।
- प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से निर्धारित की गई है।
- इस योजना के तहत वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनका फर्स्ट ईयर में एडमिशन हुआ है, परंतु जिन छात्रों ने लैटरल एंट्री या इंटीग्रेट कोर्स में प्रवेश लिया है, वह आवेदन नहीं कर सकते।
- आवेदक के लिए यह जरूरी है कि वह भूतपूर्व सैनिक या तटरक्षक कर्मियों के बच्चे होना चाहिए।
- आवेदक छात्र को डिप्लोमा या ग्रेजुएशन में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त हुए होने चाहिए।
- जो छात्र सेकंड ईयर से आगे के वर्षों की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अर्धसैनिक बल और अन्य नागरिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- मास्टर की डिग्री कोर्स वाले छात्र पात्र नहीं माने जाएंगे।
- जो छात्र यूजीसी और तकनीकी शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से बीटेक ,एमबीबीएस ,बीडीएस ,बीबीए, बीसीए, बी फार्मा इत्यादि कोर्स कर रहे हैं वह इस योजना के पात्र माने जाएंगे।
- डिस्टेंस एजुकेशन वाले उम्मीदवारों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना के तहत छात्रों को विदेशी शिक्षण के लिए कोई स्कॉलरशिप नहीं उपलब्ध कराई जाएगी ।
- इस योजना का लाभ एक छात्र एक ही कोर्स के लिए ले सकता है।
PM Scholarship Yojana चयन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया 5 वर्गों में बांटी गई है-
- आतंकवादी या किसी गतिविधि में मारे गए भूतपूर्व सैनिक और तटरक्षक कर्मियों के बच्चे
- आतंकवादी गतिविधियों में असमर्थ सैन्य और रक्षक सेवा में विकलांग हुए भूतपूर्व सैनिक और तट रक्षकों के बच्चे
- सैन्य और तटरक्षक सेव सेवा के दौरान जिन भी सैनिकों की मृत्यु हो गई हो उनके बच्चे
- सेना और तटरक्षक सेवा के दौरान विकलांग हुए सैनिकों के बच्चे
- जिन भी भूतपूर्व सैनिकों को वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ हो उनके बच्चे
अधिक जानकारी के लिए आवेदक से निवेदन है कि वे केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योजना संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करें।
इन्हें भी पढ़े-
01 | Top 10 Best Automobile Companies in India |
02 | What is Visa Card And Master Card in Hindi |
03 | Indian Overseas Bank Personal Loan Online Apply |