नमस्कार दोस्तों, लगभग 20 से 25 साल पहले मनुष्य का वजूद हुआ करता था जो व्यक्ति पढ़ा लिखा है जिसकी समाज में इज्जत है चाहे वह गरीब क्यों ना हो, लेकिन लोग उसको इज्जत करते थे उस को सम्मान देते थे लेकिन आज के जमाने में जिसके पास पैसा है लोग उसको इज्जत देते हैं चाहे आपके पास कितना भी ज्ञान क्यों न हो, आप कितने भी पढ़े लिखे क्यों न हो, अगर आप बेरोजगार हैं या आपके पास पैसा नहीं है, तो आपकी रिश्तेदारी में समाज में यहां तक कि आपके अपने घर में भी आपको दुनिया का सबसे कामचोर की उपाधि से नवाजा जाता है।
दोस्तों में सिर्फ एक बात जानता हूं कि आज के इस युग में अगर आपके पास पैसा है तो दुनिया आपकी मुट्ठी में है, और अगर आपके पास पैसा नहीं है चाहे आप कितने भी पढ़े-लिखे क्यों न हो आपने कितनी भी डिग्री क्यों न ले ली हो अगर आपके पास पैसा नहीं है, ढंग की नौकरी नहीं है, तो शायद आपकी कोई इज्जत नहीं करता ना ही करेगा, क्योंकि आज के जमाने में हम लोगों की सोच बन गयी है कि इस व्यक्ति के पास पैसा है तो यह व्यक्ति काफी समझदार है, वह व्यक्ति कामयाब है, लेकिन ऐसा नहीं है कुछ लोग अपनी स्थिति को देखकर रिस्क नहीं लेना चाहते।
कुछ लोग रिस्क लेना ही नहीं चाहते, लेकिन यार घुट घुट के जीना क्या जीना है, इससे अच्छा है कि आप सोचना ही बंद कर दे। आप ऊंचे मकानों के सपने न सजोये आप अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के सपने ना सजोये, लेकिन अगर आप सपने देखते हैं तो एक बार पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में जरूर जानकारी करें।
Paytm Personal Lone Kaisa Leta hai.
Paytm भारत के नंबर वन Payment Application है आप इस Application के द्वारा किसी बैंक से बैंक में पैसे ट्रांसफर करना, बैंक से पैसे निकालना, बैंक में पैसे जमा करना, कोई भी सामान खरीदना-बेचना।
आजकल एक ठेले से लेकर फाइव स्टार मॉल तक सभी जगह पर Paytm पर Payment कर सकते हैं। Paytm बहुत ही विश्वसनीय और भरोसेमंद Application है। Paytm से आप हवाई जहाज से लेकर रेलवे टिकट, रेस्तरां में खाना खाना, Flipkart से शॉपिंग करना, ओला-उबर से गाड़ी बुक करना, Zomato से खाना मंगाना इत्यादि काम आप अपने मोबाइल से कर सकते।
Paytm अभी तक गूगल प्ले स्टोर का 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड करने वाला Application है।

Paytm Personal Loan से लोन कैसे मिलता है?
सबसे पहले आपको Andhra Bank की website पे लॉगिन करना है। इसके बाद आपको अपनी पर्सनल प्रोफ़ेशनल फाइनेंसियल ये सारी जानकरी डालनी है। फॉर्म जमा करने के बाद बैंक की तरफ से आपको कन्फर्म किया जायेगा की आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं। उसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है।
उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligibile होंगे तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी। यहाँ से आपका लोन बोहोत जल्दी अप्रूव हो जाता है। ये 100% ऑनलाइन प्रोसेस है। आप लोन अमाउंट का उपयोग कही पे भी कर सकते है।
Paytm Personal Lone से कितना पैसा मिलता है?
दोस्तों लोन लेते समय एक बात ध्यान रखना कि जिस कंपनी, बैंक या किसी दलाल के द्वारा लोन ले रहे हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेना क्योंकि जितना ज्यादा पैसा आ जाएगा उतना ज्यादा खर्चा भी होगा और अगर कम पैसा आएगा तो आप सोच समझकर खर्च करेंगे इतने पैसों में ही अपना काम पूरा करने की कोशिश करेंगे और जहां तक मैं बात करूं Paytm Personal Lone से आपको कम से कम ₹1000 रुपये से लेकर ₹200000 तक का Lone मिल जाता है।
Paytm Personal Lone पर कितना % ब्याज लगता हैं?
दोस्तों लॉन लेते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कंपनी, Application ,या किसी दलाल के द्वारा हमें लोंन दिलवाया जा रहा है वह कंपनी या बैंक हमसे कितना प्रतिशत ब्याज वसूल करेंगी क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम लोन के चक्कर में यही भूल जाते हैं कि हमें कितना ब्याज देना पड़ेगा और कभी हम ब्याज के चक्कर में अपना जो पैसा लिया है उसका डबल से भी ज्यादा चुकाना पड़ता है। और यहां मैं बात करूं Paytm Personal Lone से आपको कम से कम 0.09 % से लेकर 13 % तक व्याज पर Lone मिल जाता है।
Paytm Personal Loan पर में कितना समय के लिए पैसा मिलेगा?
दोस्तों आप किसी कंपनी या बैंक से या दलाल के द्वारा लोन ले रहे हैं तो इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि हमें लोन कितने समय बाद चुकाना पड़ेगा कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ कंपनियां, बैंक या दलाल आप को नोटिस भेजकर बोलेंगे कि आपको इस महीने तक अपना पूरा लोन चुकाना है।
इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आप उस कंपनी को या बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। कि आपको कितने समय के लिए लोन दिया गया है। और यहां मैं बात करूं Paytm Personal Lone से आपको कम से कम 4 महीने से लेकर 36 महीने तक Lone मिल जाता है।
इसको हम उदाहरण लेकर समझते हैं–
मान लीजिए आपने 12 महीने के लिए 0.09 % ब्याज पर ₹50000 Paytm Personal Lone से लिए तो आपको मासिक EMI 4169 रुपये महीने के रूप में भरने होंगे और टोटल अमाउंट आपको 50024 रुपये भरने होगे।
Paytm Personal Loan के फायदे क्या-क्या है?
1– Paytm Personal Lone से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका ऑनलाइन काम है, इसमें कोई जालसाजी नहीं हो सकती इसमें आपको दलालों को पैसे नहीं देने पड़ते और ना ही किसी बैंक में आपको चक्कर लगाना पड़ता यह काम आप अपने घर बैठकर कर सकते हैं।
2– दूसरा सबसे ज्यादा फायदा यह है क्या आपको कम पैसों में अधिक समय के लिए लोन मिल जाता है।
अब बात आती है Paytm Personal Lone किन-किन लोगों को मिल सकता है?
1– आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
2– आपकी उम्र 18 साल से लेकर 49 साल तक होनी चाहिए।
3–आपके पास कोई एक कमाई का जरिया होना चाहिए।
अब हम Paytm Personal Lone दस्तावेजों की बात कर लेते हैं?
1– सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
2– किसी बैंक में आपका खाता होना चाहिए।
3– आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।