मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना | MP Vikramaditya Scholarship Yojana

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना | MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2022 | MP Vikramaditya Scholarship Yojana in Hindi, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर , (Online Registration, How to Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll free Number)

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए नई-नई योजना शुरू करती रहती है। मध्य प्रदेश सरकार ने गरीब परिवार के छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना में 12वीं में 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कुछ शर्तों के अधीन इस योजना में मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। गरीब परिवार के छात्र जो अच्छी श्रेणी में पास किए हैं ऐसे छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। बीपीएल कार्ड धारकों के परिवार के बच्चों को प्रति वर्ष ₹2500 की शिक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी। इस योजना में मध्य प्रदेश के स्थाई छात्र-छात्राएं आवेदन हेतु पात्र है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को आगे पढ़े-

MP Vikramaditya Scholarship Yojana 2022

जैसा कि आपको पता है मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के छात्र – छात्राओं के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार राज्य के गरीब छात्रों के लिए जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है, उन छात्रों को सालाना शिक्षण शुल्क में ₹2500 की छूट मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी। मध्यप्रदेश में गरीब स्तर से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बच्चे जो गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है, इस समस्या से निजात पाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने यह कदम आगे बढ़ाया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बीपीएल राशन कार्ड के साथ-साथ छात्र के 12वीं में 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है।

Highlights

01योजना का नाम- मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना
02उद्देश्य- सामान्य वर्ग के गरीब व बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों के लिए सरकार की तरफ से शिक्षण शुल्क में छूट दी जाएगी।
03शुरुआत- मध्य प्रदेश
04कब घोषित हुई- 2022
05किसने शुरू की- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
06किसके द्वारा- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
07कहाँ लांच हुई- मध्य प्रदेश में
08विभाग- शिक्षा विभाग
09लाभ- शिक्षण शुल्क में छूट
10बर्ष- 2022
11छात्रवृत्ति – 2500 रुपये
12लाभार्थी- समस्त बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चे
13ऑफिशियल वेबसाइट- http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx
14आवेदन प्रक्रिया- आँनलाइन या आँफलाइन
15लेखक- धर्मेश कुमार

इस योजना के क्या-क्या लाभ हैं?

  • मध्यप्रदेश में निवास करने वाले ऐसे परिवार जो अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते, ऐसे छात्रों को सरकार की तरफ से ₹2500 की सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • अब गरीब बीपीएल कार्ड धारकों के परिवार पर पढ़ाई का बोझ कम कर दिया गया है। अतः इस योजना में बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों के शिक्षा शुल्क में अधिकतम 2500 रुपए तक की छूट दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी या जिनके पास बीपीएल कार्ड है।
  • इस महंगाई के जमाने में खाने-पीने के खर्चे के लिए लोगों को दिन रात मेहनत करनी पड़ रही है, ऐसे में गरीब स्तर के लोगों को पढ़ाई के खर्चो का बोझ को कम करने के लिए सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है।

छात्रवृत्ति योजना की विशेषताएं।

  • इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाया गया है। इस योजना में आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर से भी आवेदन कर सकते हैं। आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का पूर्ण कार्यभार एवं संचालन शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
  • इस योजना का लाभ गरीब वर्ग एवं बीपीएल कार्ड धारकों के परिवारों के छात्र व छात्राओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना में छात्रों को मिलने वाली सहायता राशि DBT के माध्यम से छात्रों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया गया है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बीपीएल कार्ड धारकों के परिवारों को शिक्षा को काफी योगदान मिलेगा एवं मध्य प्रदेश सरकार यह एक महत्वपूर्ण योजना है।

कौन है विक्रमादित्य ?

उज्जैन के महाराजा महान सम्राट विक्रमादित्य चक्रवर्ती सम्राट थे। (चक्रवर्ती उसे कहा जाता है जिसका संपूर्ण भारत पर राज हो) विक्रमादित्य का असली नाम विक्रम सेन था। सिहासन बत्तीसी, बिक्रम बेताल की कहानियां राजा विक्रमादित्य से जुड़ी हुई है। आज से लगभग 2288 वर्ष पूर्व सम्राट विक्रमादित्य का राज्य था। विक्रमादित्य के पिता का नाम गंधर्वसेंन व माता का नाम सौम्यदर्शना था। विक्रमादित्य भारत की प्राचीन नगरी उज्जयिनी के आसन पर बैठे थे। विक्रमादित्य अपने राज्य की जनता के कष्टों को व राज्य का हाल चाल जानने के लिए भेस बदलकर राज्य का भ्रमण किया करते थे। राजा विक्रमादित्य की न्याय व्यवस्था को कायम रखने के लिए कार्य करते थे। आज के इतिहास के अनुसार राजा विक्रमादित्य लोकप्रिय राजाओ की श्रेणी में आते हैं। राजा विक्रमादित्य ने हिंदू पंचांग व ब्रिक्रम संवत का आरंभ कराया था। राजा विक्रमादित्य की सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना में से एक थी, इस सेना का मुख्य कार्य भारत में विदेशियों को देश से बाहर करने व देशद्रोहियो से राज्य की रक्षा करने के लिए इस सेना का गठन किया गया था। राजा विक्रमादित्य के राज्य में नवरत्नों का भी उल्लेख मिलता है, यह नवरत्न धन्वंतरि, छपणक, अमर सिंह, शंकु, बेताल भट्ट, घटखर्पर, पर कालिदास, वराहमिहिर, और वररुचि थे। नवरत्नों में उच्च कोटि के विद्वान, गणितज्ञ, प्रकांड पंडित, व विज्ञान के विशेषज्ञ शामिल थे। इन नवरत्नो को रखने की परंपरा राजा विक्रमादित्य से ही शुरू हुई, इसी परंपरा को राजा अकबर ने भी अपनाया था। दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आ रहा है तो कृपया आगे पढ़े-

Join Telegram GroupJoin Group
Join Facebook GroupJoin Group

इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या पात्रता हैं?

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को निम्न पात्रता से गुजरना पड़ेगा।

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड जो कि सामान्य श्रेणी में आते हैं।
  • आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय ₹54000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक करने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं की परीक्षा सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय से होनी चाहिए।
  • आवेदक अन्य किसी भी सरकारी संगठन से छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो।

क्या होगे दस्तावेज?

01आधार कार्ड
02परिवार का BPL राशन कार्ड
03जिस कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे हो उस कॉलेज का कोड
04छात्र के बैंक खाता संख्या और ब्रांच कोड
05आवेदक का फोटो
06आवेदक का ईमेल आईडी
07आवेदक की कॉलेज आईडी
0812वीं की मार्कशीट

क्या है आवेदन प्रक्रिया?

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना को आप विभाग में आवेदन करने वाले छात्र मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें उसके बाद मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन फार्म पर क्लिक करें आवेदन को ध्यानपूर्वक पढ़ें में आवेदन फार्म को सही जानकारी के साथ भरें असम में पर क्लिक करें फॉर्म सबमिट करने के बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन कर आप लोड करें आपका मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने का फोटो पाएगा इसके बाद कॉलेज के लिए वेरिफिकेशन आने के बाद आपके बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी जाएगा। अगर आपको हमारा लेख पसंद आ रहा है तो कृपया हमारे इस वेबसाइट को सपोर्ट करें।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना आधिकारिक वेबसाइट-

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के बाद छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना स्टेटस कैसे चेक करें-

  • सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल की का पेज खुल जाएगा, वहां पर Treck Application Status का विकल्प कर क्लिक करेंगे। 
  • अब आपके सामने Track Gaon ki Beeti, Vikramaditya Yojana Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब नीचे दिए गए Option में Application Id तथा Academic year की जानकारी भरें और नीचे दिए गए Show My Application Status के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आवेदक का स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
  • इस तरह आप अपने आवेदन प्रक्रिया की Application Status को Track कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य योजना सिलेक्शन प्रोसेस-

  • सबसे पहले आपके स्कूल या कॉलेज के माध्यम से आपके बारे में जानकारी ली जाएगी।
  • इसके बाद आप की अंक तालिका के अनुसार आप का चुनाव किया जाएगा।

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य योजना टोल फ्री नंबर-

दोस्तों सरकार जब भी कोई योजना, परियोजना शुरू करती है तब टोल फ्री नंबर के माध्यम से आपके द्वारा शिकायतें सुझाव या किसी भी प्रकार की समस्या को सरल तरीके से समाधान करने के लिए टोल फ्री नंबर क्या प्रयोग किया जाता है।

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे, फिर भी अगर आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव भेज सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-

Question- एमपी विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Answer– सामान्य वर्ग के गरीब व बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों के लिए सरकार की तरफ से शिक्षण शुल्क में छूट दी जाएगी।

Question- एमपी विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना क्या है? 

Answer- राज्य के गरीब तथा बीपीएल कार्ड धारकों के परिवारों के बच्चे बच्चों को शिक्षा शिक्षण शुल्क में सरकार द्वारा अधिकतम 2500 रुपए की छूट प्राप्त कराई जाएगी।

Question- एमपी विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

Answer- मध्य प्रदेश राज्य के ऐसे परिवार जो आर्थिक स्थिति के अभाव के चलते अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सर्वाधिक खर्च बहन नहीं कर सकते तथा बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चे इस योजना के लिए पात्र हैं।

Leave a Comment