मनरेगा पशु शेड योजना 2023 | MNREGA Pashu Shed Yojana Online Apply |

मनरेगा पशु शेड योजना | MNREGA Pashu Shed Yojana 2023, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर ( MNREGA Pashu Shed Yojana in Hindi), (Online Registration, How to Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll free Number)

मनरेगा पशु शेड योजना 2022-23 इस योजना के उद्देश्य, लाभ और पात्रता

संपूर्ण भारत में किसान भाइयों का मुख्य स्रोत कृषि है, तथा कृषि के साथ पशुपालन बड़े जोरों से किया जाता है, इस कारण से भारत सरकार द्वारा समय-समय पर कृषि व पशुपालन से संबंधित योजनाओं को लगातार अमन में लाती रही है, आज हम ऐसी ही एक योजना के बारे में बात करेंगे, जो पशुपालन से संबंधित है इस योजना को भारत सरकार ने अभी हाल ही में अमल में लाई है, इस योजना का नाम मनरेगा पशु शेड योजना है। परंतु इस योजना का लाभ सभी किसान भाइयों को नहीं मिल सकेगा, इस योजना के लिए सरकार ने कुछ शर्ते रखी हैं, जिनकी हम आगे बात करने वाले हैं, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लग रही है तो कृपया आगे पढ़ें-

योजना के अंतर्गत जिन किसान भाइयों के पास पशुओं के रखरखाव के लिए स्वयं की जमीन है पर उस जमीन पर पशुओं के लिए सही व्यवस्था नहीं हो पा रही है, ऐसी समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे कि पशु शेड योजना क्या है? पशु शेड योजना के बारे में जानकारी, पशु शेड योजना का विवरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें-

Join Telegram GroupJoin Group
Join Facebook GroupJoin Group

मनरेगा पशु शेड योजना क्या है?  (MNREGA Pashu Shed Yojana Kya Hai?)

भारत में किसान कृषि के अलावा अतिरिक्त आय अर्जित करने का मुख्य साधन पशुपालन है, परंतु अधिकतर किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पशुओं का पालन पोषण उचित ढंग से नहीं कर पाते हैं, किसान भाइयों की इसी समस्याओं को मद्दे नजर रखते हुए भारत सरकार ने पशु शेड योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से पशुपालन तकनीकी में काफी सुधार देखने को मिलेगा।इस योजना के अंतर्गत किसान की स्वयं की जमीन पर मनरेगा पशु शेड योजना के माध्यम से शेड का निर्माण कराया जायेगा इस में हवादार छत, पेशाब इकट्ठी करने के लिए टैंक का निर्माण आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।भारत सरकार द्वारा अभी सिर्फ चार राज्यों क्रमशः उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, और पंजाब में इस योजना की शुरुआत की है, इन राज्यों में योजना की सफलता के बाद इसे देश के अन्य राज्यों में शुरू कर दिया जाएगा।

मनरेगा पशु शेड योजना के मुख्य उद्देश्य-

भारत सरकार द्वारा भारत के कुछ राज्यों के लिए पशु शेड योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों की आय में वृद्धि करना, भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों की निजी जमीन पर पशु पालन हेतु सेड का निर्माण कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। तथा पशुपालन करने वाले किसान भाइयों के लिए पशुओं के अच्छे रखरखाव व स्वास्थ्य का ख्याल न रख पाने वाले किसान भाई के लिए यह योजना एक मील का पत्थर साबित होगी। यदि किसान भाई पशुओं की देखभाल सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं तो इस योजना के माध्यम से पशुओं के जीवन स्तर में सुधार होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय सहायता आपको आपके अकाउंट में न देकर मनरेगा के अंतर्गत शेड का निर्माण करवाया जाएगा।

वित्तीय सहायता राशि-

इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को ₹80000 वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता-

01- मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ सिर्फ उन को दिया जाएगा जो गरीब और छोटी जोत बाले किसान है।

02- मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ जो किसान भाई किसी गांव या छोटे शहर में निवास करते हैं।

03- योजना मनरेगा के तहत काम करेगी तो जाहिर सी बात है जिन लोगों को नाम मनरेगा की जॉब कार्ड सूची में होगा, वही किसान भाई इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

04- इस योजना का लाभ गांव व शहर के बेरोजगार नागरिक भी उठा सकते हैं, जिनकी कोरोना के लॉकडाउन के समय नौकरी चली गई है, और वह बेरोजगार व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए पशुपालन कर रहे हैं।

मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन कैसे करें-

मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने दस्तावेजों को ले जाकर जन सेवा केंद्र पर संपर्क करें।

मनरेगा पशु शेड योजना हेतु आवश्यक शर्तें-

मनरेगा पशु शेड योजना का निर्माण करने के लिए किसान भाइयों को सावधानी बरतनी होगी।

01= पशु शेड योजना का निर्माण करने के लिए किसान भाइयों को समतल जमीन पर इसका निर्माण कराना होगा, ताकि वर्षा के मौसम में पशुओं की साफ-सफाई और मल-मूत्र की निकासी के लिए रास्ता बनाया जा सके।

02= पशु शेड योजना का निर्माण करने के लिए स्थान का चयन करना अति आवश्यक हैं। जैसे पशुओं के लिए उचित धूप की व्यवस्था होना, बरसात के मौसम में पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाया जा सके।

03= पशु शेड का निर्माण कराने वाले स्थान पर उचित छाया व  उचित पानी की व्यवस्था होनी अति आवश्यक है।

मनरेगा पशु शेड योजना का अवलोकन-

01योजना का नाम- मनरेगा पशु शेड योजना
02योजना की शुरुआत- उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब
03उद्देश्य- पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
04लाभार्थी- पशुपालन करने वाले किसान
05योजना से लाभ- पशु शेड योजना से किसान भाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
06आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन / ऑफलाइन
07ऑफिसियल वेबसाइट- http://nrega.nic.in
08संबंधित विभाग- ग्रामीण विकास विभाग

मनरेगा पशु शेड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज-

आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवेदक का फोटो, नरेगा जॉब कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज आपके पास अनिवार्य रूप से होने चाहिए।

मनरेगा पशु शेड योजना की समीक्षा-

भारत सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना का शुभारंभ इस वजह से किया गया है कि जिन किसान भाइयों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है, और उनकी स्थिति अच्छी न होने के कारण उन पशुओं की देखभाल अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों को भारत सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न-

Question – मनरेगा पशु शेड योजना क्या है?

Answer- मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत जिन किसान भाइयों के पास पशुओं के रखरखाव के लिए स्वयं की जमीन है लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते पशुओं की देखभाल नहीं हो पा रही है।

Question –  मनरेगा पशु शेड योजना से किसानो को क्या लाभ प्राप्त होगा?

Answer- भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों की निजी जमीन पर पशु पालन हेतु सेड का निर्माण कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Question – मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन कैसे करें?

Answer- मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने दस्तावेजों को ले जाकर जन सेवा केंद्र पर संपर्क करें।

इन्हें भी पढ़े-

= प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Yojana

= पंचामृत योजना | Panchamrut Yojana 2022

= हर घर तिरंगा अभियान । Har Ghar Tiranga Abhyan

= निषादराज बोट सब्सिडी योजना | Nishadraj Boat Subsidy Yojana