Ladkiyo Ke Liye Sarkari Yojana 2023 | लड़कियों / छात्राओं के लिए सरकारी योजना 2023 | Government Scheme For Girls

लड़कियों के लिए सरकारी योजना | Government scheme for girls in hindi | लड़कियों के लिए योजना | छात्राओं के लिए योजना | Government Scheme for Girl Marriage | Government Schemes for Girl Child in Hindi | Pradhan Mantri Scheme For Girl Child

नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार अपने देश की छात्रों, लडकियो, व बेटियों के लिए अनेको प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है, ताकि जरूरतमंद छात्रों को, महिलाओं को अधिक से अधिक मदद की जा सके। भारत सरकार अधिकतर राज्यों में बेटियो, छात्रों, महिलाओं के लिए योजनाएं शुरू करती जा रही है। वर्तमान में अनेक प्रकार की बेटियों के लिए सरकारी योजना 2023 चलाई जा रही है ताकि बेटिओं की अधिक से अधिक मदद की जा सके। ये योजनायें कई प्रकार की है जैसेकि- शिक्षा से जुडी योजनायें, बचत योजनायें, छात्रवृति योजनायें, स्वरोजगार से संबंधित योजनायें, आदि, इन योजनाओ में आवेदन करके बालिका अपने भविष्य को और अधिक बेहतर बना सकती है। 

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे कि Ladkiyo Ke Liye Sarkari Yojana 2023 क्या-क्या है, किस प्रकार से हम इन सरकारी योजना में आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होगी, दस्तावेज क्या होगा, इत्यादि। आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े ताकि आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके-

Ladkiyo Ke Liye Sarkari Yojana 2023

भारत सरकार प्रत्येक राज्य की बेटियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, से संबन्धित सुंदर भविष्य पर ध्यान दे रही है और बेटिओं के लिए समय – समय पर अनेक प्रकार की योजना लेकर आती रहती है। इन बेटियों की शिक्षा के लिए कईप् प्रकार की योजनाओं में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती है।

इस लेख में हम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान करने बाले हैं, बेटियों के लिए कई तरह की बचत योजनायें चलाई जा रही है, जिनकी ख़ास बात यह है की उन योजनाओ में से अधिकांश को आयकर से बाहर रखा गया है यानि कि उन पर कोई टेक्स नहीं देना होता है। इन बचत योजनाओ में बेटी के माता पिता अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बचत कर सकते है, भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी लड़किओं की कम उम्र में शादी कर दी जाती है जिससे बेटियां न तो शिक्षा ग्रहण कर पाती है और ना ही उनका भविष्य बन पाता है। अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से अधिकतर राज्यों की सरकारें कई प्रकार की लड़कियों के लिए बीमा योजना चलाई जा रही है।

HIGHLIGHTS

01लेख का नामलड़कियों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी
02लाभार्थीदेश की समस्त लड़कियां, बेटियाँ,
03उद्देश्यलड़कियां की वित्तीय मदद करना
04दी जाने वाली मददअलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रकार से
05आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
06ऑफिसियल वेबसाइटअलग-अलग राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है।

Government Scheme For Girls List 2023

नीचे लिखी हुई सभी सरकारी योजनाओ की लिस्ट दी गई है, जो लड़कियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है, कोई भी बेटी इन योजनाओं में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है, यह योजनायें इस प्रकार है-

राज्य सरकार की योजनाएं –

01महाराष्ट्र सरकार की माज़ी कन्या भाग्यश्री योजना
02पश्चिम बंगाल की कन्याश्री प्रकल्प योजना
03बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
04लाडली लक्ष्मी योजना
05राजस्थान आपकी बेटी योजना
06हरियाणा की लाडली स्कीम
07कर्नाटक भाग्यश्री योजना

केन्द्र सरकार की योजनाएं –

01किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी योजना (RGSEG)
02माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के प्रोत्साहन की योजना
03बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
04बालिका समृद्धि योजना
05सुकन्या समृद्धि योजना
06CBSE उड़ान योजना
07धनलक्ष्मी योजना

अन्य योजनाएं की सूची –

01राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
02मध्यप्रदेश फ्री सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना
03हरियाणा की मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
04छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
05बिहार की मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
06सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
07उत्तराखंड नंदा देवी कन्या धन योजना
08महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री योजना
09उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना
10मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना
11प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
12मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना
13मध्य प्रदेश कन्‍या विवाह योजना
14उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना
15प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
16जननी शिशु सुरक्षा योजना
17प्रधानमंत्री कुसुम योजना
18फ्री सिलाई मशीन योजना
19महिला शक्ति केंद्र योजना
20उoप्रo सेफ सिटी योजना
21जननी सुरक्षा योजना

इन्हें भी पढ़े-