किसान क्रेडिट कार्ड योजना :Kishan Credit card Yojana. आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, लाभार्थी, अपडेट (Online Apply, Official Website, Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number, Latest Update)
फसलों की कटाई और बुवाई के लिए अनाजों की खरीद सहित अन्य कृषि कार्यों के लिए छोटे बड़े एवं सीमांत किसानों को ऋण की आवश्यकता पड़ती है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को सहकारी बैंक से सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को कम कीमत पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए केसीसी बनवाने का कार्य सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है, सरकार की तरफ से इसके लिए शिविर लगाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में जाकर किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
Kishan Credit card Yojana
छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर लगाए जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने व कृषि के लिए बैंक से सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी जिलों के कलेक्टरों को क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं। राज्य के अधिकतर जिलों में क्रेडिट कार्ड शिविर की शुरुआत की गई है, यह शिविर जिले के सभी आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में आयोजित किए जा रहे हैं, इन शिविर में कृषि एवं उससे संबंधित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं इसमें वन विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य उद्यानिकी एवं रेशम विभाग द्वारा स्टाल लगाकर किसानों के आवेदन के बाद उन्हें केसीसी जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शिविरों में किसानों को सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
आफिसियल बेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/
किसानों को बैंक से मिलेगा सस्ता लोन-
छत्तीसगढ़ राज्य के सभी किसानों को केसीसी के माध्यम से बैंक से सस्ता लोन मुहैया कराया जाएगा। किसान बैंक से केसीसी के माध्यम से खेती में लगने वाले खाद-बीज और नगद राशि प्राप्त कर सकते हैं। एक फसल के बाद यह ऋण बिना किसी ब्याज के शीघ्र चुकाया जा सकता है, जिन किसानों के पास खेती योग्य भूमि है, बे किसान केसीसी के लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं।
केसीसी बनवाने के लिए क्या पात्रता और शर्ते हैं?
- किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिऐं।
- जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं वो किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- कास्तकार और पट्टेदार किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- छोटे व सीमांत किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर किसी किसान की उम्र 60 वर्ष है और वह इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उस किसान को अन्य सहयोगी की आवश्यकता होगी।
- किसान केसीसी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान की 18 साल से लेकर 75 साल के बीच होनी चाहिए।
- किसान के पास खेती योग्य भूमि होना अति आवश्यक है।
पशुपालन और मत्स्यपालन करने वाले किसानों को भी बनवा सकते हैं क्रेडिट कार्ड-
कृषि कार्यों को करने वाले किसानों के अलावा पशुपालन और मत्स्यपालन करने वाले किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कृषि कार्य को करने वाले किसानों के साथ साथ पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा साथ ही इन किसानों को केसीसी योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
केसीसी बनवाने के लिए कागजात / दस्तावेज
झारखंड में किसानों को केसीसी योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की मांग की गई है-
- किसान का आधार कार्ड
- खेत का नक्शा / खसरा
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता की पासबुक
- एक भरा हुआ आवेदन फार्म
आखिर क्या फायदा होगा केसीसी बनवाने से
किसी की बनवाने से किसानों को कई प्रकार के फायदा होने वाले हैं-
- सरकारी समितिओ के माध्यम से सस्ता लोन मुहैया कराया जाएगा
- केसीसी के जरिए किसानों को अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को 1लाख 60 हज़ार तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा।
- किसान इस योजना के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को अपनी खेती में आने वाले खर्चों के लिए अन्य किसी भी व्यक्ति से अधिक लोन लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा।