जन समर्थ पोर्टल क्या हैं | Jan Samarth Portal 2023 | जन समर्थन पोर्टल पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

नमस्कार दोस्तों, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश हित में अनेक कारगर योजनाएं चलाई जा रही है। प्रत्येक क्षेत्र में देश को विकासशील बनाने की दिशा में सक्रिय रुप से कार्य किया जा रहा है। देश की सभी श्रेणियां जिसमें किसान, छात्र, व्यापारी, मजदूर, के जीवन को आसान बनाने संबंधित सभी तथ्यों पर गौर किया जा रहा है। यह सभी Make in India और Digital India पद्धति को विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय के Iconic Week Celebration के दौरान 6 जून 2022 सोमवार को जनसमर्थ पोर्टल (Jan Samrthan Portal) की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर 13 क्रेडिट लिंक्ड (ऋण सम्बंधित) सरकारी योजनाओं की सुविधाएं उपलब्ध होगी। Jan Samrthan Portal Kaya Hain? यह नेशनल लेवल पर शुरू किया गया ऑफिशल पोर्टल जहां से छात्र, व्यापारी, किसान, उद्यमी, इत्यादि सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जन समर्थन पोर्टल की विशेषताओं, कौन-कौन सी सरकारी लोन योजनाएं शामिल की गयी, को लेकर इस लेख में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जन समर्थन पोर्टल क्यों लांच किया गया, जन समर्थन पोर्टल के क्या लाभ होंगे,

Jan Samarth Portal 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यान के अनुसार कंपनी अधिनियम के कई प्रावधानों को कम किया जायेगा, साथ ही 1500 से अधिक कानूनों को खत्म करके सुनिश्चित किया जाएगा कि भारतीय कंपनियां अपने Business को तेज गति से बढ़ा सकें और अपनी नई ऊंचाइयों को छू सके। पीएम मोदी जी का कहना है कि इस पोर्टल से देश के छात्रों, उद्यमियों, व्यापारियों तथा किसानों को जीवन आसान बनाने में मदद मिलेगी। इस जन समर्थ पोर्टल की मदद से सभी श्रेणियों के नागरिक अपने सपने को साकार कर सकते हैं। जन समर्थ पोर्टल मध्यवर्ग युवाओं के लिए ही एंड टू एंड डिलीवरी प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा। स्वरोजगार उपलब्ध कराना जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य होगा।

Join Telegram GroupJoin Group
Join Facebook GroupJoin Group
Follow Google NewsFollow

लाभ

जन समर्थ पोर्टल क्यों लांच किया गया

जन समर्थन पोर्टल एक Digital Platform है जहां से 13 क्रेडिट लिंक्ड (ऋण/लोन से सम्बंधित) सरकारी योजनाऐं इस Platform पर देखने को मिलेगी। इस Platform के जरिऐ देश के छात्र, किसान, बिजनेसमैन, उद्योगकर्मी, आसान Steps में Digital रूप से पात्रता जान सकते हैं। इस Platform से लोन कैसे ले सकते है, इसकी जानकारी भी Platform पर उपलब्ध है। सभी श्रेणियां के पात्र नागरिक इस योजनाओं के तहत Online आवेदन कर सकते हैं। इस Portal पर चार लोन केटेगरी बनाई गई हैं। प्लेटफार्म पर 125 से अधिक लैंडर भी जुड़ चुके हैं।

जन समर्थ पोर्टल पर कैसे करें लोन के लिए आवेदन

इस पोर्टल पर छात्रों, किसानों, बिजनेसमैनो तथा उद्योगपतियो के लिए लोन सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। सरकार द्वारा पहले से लांच की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है तथा इनके लिए Online आवेदन किया जा सकता है।

जन समर्थ पोर्टल लोन श्रेणियाँ-

  • शिक्षा ऋण (Education Loan)
  • व्यवसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan)
  • कृषि आधारित संरचना ऋण (Agriculture Based Infrastructure Loan)
  • आजीविका ऋण (Livelihood Loan)

जन समर्थ पोर्टल पर लांच की गई 13 योजनाएं

इस पोर्टल पर करीब 13 सरकारी योजनाओं को लांच किया जा चुका है । यहां से आप Eligibility चेक कर सकते हैं और Online आवेदन कर सकते हैं। सभी 13 योजनाएं इस प्रकार है:-

छात्रों के लिए

  • केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी योजना (CSIS)
  • पढ़ो प्रदेश योजना
  • डॉक्टर अंबेडकर केंद्रीय छात्र योजना

किसानों के लिए

  • कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (ACABC)
  • कृषि विपणन अवसंरचना (AMI)
  • कृति अवसंरचना  Kosh (AIF)

बिजनेसमैन के लिए

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
  • बुनकर मुद्रा योजना (WMS)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SAVNidhi)
  • मैन्युअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (SRMS)
  • स्टैंड अप इंडिया योजना

आजीविका ऋण के लिए

  • दीनदयाल अंतोदय योजना नेशनल रूरल लाइफ मिशन (DAY-NRLM)
  • जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें

जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता को केवल 4 Steps Follow करने होंगे :- 

Frist Steps

सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल की आँफिसियल बेवसाइट पर विजिट करें, उसके बाद अपनी पात्रता की जांच करें, पात्रता जानने के लिए आवेदक से कुछ सबाल पूछे जाएंगे उनके उत्तर दें। उस योजनाओं की सूची का चयन करें जिसके लिए आप पात्र हैं।

 Second Steps

ऑनलाइन पात्रता जानने के बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदनकर्ता को ऋण/लोन संबंधित कुछ Documents Upload करने होंगे, आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार स्वयं ही फार्म भर जायेगा।

Third Steps

आवेदनकर्ता के Documents सही पाए जाने पर Digital स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं, योजना के तहत 125 बैंकों से ऑफर चुने और चयनित बैंक से डिजिटल स्वीकृति प्राप्त करें। यदि आपको यहां पर दिए गए बैंकों की सूची और ऑफर पसंद आते हैं तो आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

 Fourth Steps

आपके द्वारा दिए गए आवेदन की पूर्ण जांच की जा सकती है तथा आप घर बैठे Online अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं। इस Portal पर आवेदन करते समय आपको एक रिफरेंस एवं Registration नंबर दिया जाएगा, लोन प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति को चेक कर सकते है।

जन समर्थ पोर्टल हेल्पलाइन नंबर | Jan Samarth Portal Helpline Number

जन समर्थ पोर्टल पर ऋण/लोन के लिए आवेदनकर्ता दिए गए Customer Care सपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं,  जिसमें Email Address के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं और टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

(FAQ) अक्सर पूछे जाने बाले सबाल

जन समर्थ पोर्टल क्या है?

प्रधानमंत्री जी द्वारा लांच किए गए इस पोर्टल पर छात्र, उद्योगकर्मी, किसान, बिजनेसमैन इन सभी केंद्र सरकार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपनी पात्रता जानकर Online आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर तकरीबन 13 सरकारी योजनाएं लांच की गई है।

जन समर्थ पोर्टल क्यों लांच किया गया?

इस पोर्टल एक Digital Platform है यहां पर से किसानों, छात्रों,उद्योगकर्मियो एवं बिजनेसमैन सरकारी लोन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी पात्रता जांचते हुए Online आवेदन कर सकते हैं। यह सभी योजनाएं इन चार श्रेणियों के लिए एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है। जिससे किसान, छात्र, बिजनेसमैन, और उद्योगकर्मी, एक ही Portal पर सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जन समर्थ पोर्टल के क्या-क्या लाभ होंगे?

इस पोर्टल पर छात्र, उद्योगकर्मी, किसान, तथा बिजनेसमैन सभी सरकारी लोन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ अपनी व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

इस पोर्टल पर Login करने के बाद सबसे पहले अपनी श्रेणी का चुनाव करें और नीचे दी गई eligibility पर Click करें। अपनी योग्यता की जांच करें। यदि आप पूर्ण रुप से योजना अनुकूल योग्यता रखते हैं, तो Online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु सभी श्रेणी के योग्य पात्र आवेदनकर्ता को केवल चार ही Step Follow करने होगे

इन्हे भी पढ़ें-
01=राजस्थान वैक टू वर्क योजना
02=धान की सीधी बिजाई योजना
03=निषादराज बोट सब्सिडी योजना
04=उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना
05=एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें।
06=फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? जाने पूरी प्रक्रिया
07=यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन कैसे लिया जाता है।
08=बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन कैसे लें।
09=पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें ।
10=बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें?
Dharm
Yojana blog by dharm एक Hindi Blogging  बेवसाइट है। इस बेवसाइट का किसी भी सरकारी संगठन, एजेंसी, कार्यालय से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। यह एक निजी वेबसाइट है, और लेखक इस वेबसाइट पर योजनाओं, कार्यक्रम व परियोजनाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। यह कार्य मेरे द्वारा किया जाता है। जो उच्च डिग्री धारक हूँ, तथा योजनाओं, कार्यक्रम व परियोजनाओ के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त है। अतः हम अपने पाठकों तक सही व सटीक जानकारी देने की पूरी कोशिश करते हैं।

Leave a Comment