इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 | Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना | Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana in Hindi, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर , (Online Registration, How to Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll free Number)

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर गरीब बेरोजगार युवाओं के लिए कल्याणकारी संबंधित योजनाएं संचालित की जाती रही हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में महामारी के समय काफी गरीब लोगों के रोजगार चले गए रोजगार न रहने के कारण गरीब परिवारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, राजस्थान सरकार मैं बेरोजगारी गरीबी की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती गई, राजस्थान में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को रोजगार दिलाने में काफी सहायता मिली। इसी साल बजट 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत द्वारा 23 फरवरी 2023 को इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना को मनरेगा के तर्ज पर गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

हमारे द्वारा इस पोस्ट में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, जैसे इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना क्या है? इस योजना के क्या-क्या लाभ  है? योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है? इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए? इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है? इत्यादि की जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें। 

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023-

कोरोना महामारी के दौरान शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ने की विकराल समस्याओं को मद्दे नजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के बेरोजगारों को काम करने व असहाय लोगों को 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी प्रदान की जाएगी। इस योजना का शुभारंभ करने के लिए राजस्थान सरकार ने 800 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है। इस योजना के शुरू होने से राजस्थान के शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्तियों को काफी मदद मिलेगी। इस योजना के नियम अनुसार हैं- 

सामान्य मजदूर को ₹259 प्रतिदिन कुशल मजदूर को ₹271 प्रतिदिन तथा उच्च कुशल मजदूरों को ₹333 प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी प्रदान की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से शहरी क्षेत्रों के नागरिकों के परिवारों को सहायता मिलेगी।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के मुख्य उद्देश्य-

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा करते समय कहां गया कि शहरों में कोरोना के कारण फल और सब्जी लगाने वाले, रेडी लगाने वाले, छोटे-छोटे रोजगार करने वाले व्यक्तियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्तियों को  इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से काफी हद तक राहत मिलेगी। 

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों के घर के नजदीक रोजगार प्रदान कर उन्हें आर्थिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं, इसे योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले पुरुषों को अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर सकते है। इससे उनकी आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के दस्तावेज

01आधार कार्ड 
02निवास प्रमाण पत्र 
03आय प्रमाण पत्र 
04दो फोटो 
05ईमेल आईडी
06मोबाइल नंबर

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवेदक-

राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के आवेदन के बारे में जानकारी देते हुए बताया हैं कि अभी इस योजना में आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं की गई, लेकिन जल्द ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लोगों को योजना में आवेदन के बारे में जल्दी खुशखबरी दी जाएगी, इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना की वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित जानकारी प्रकाशित कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारी इस वेबसाइट को फॉलो करते रहें-

योजना का अवलोकन-

01स्कीम-इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
02शुरुआत-राजस्थान सरकार
03उद्देश्य-बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना
04बर्ष-2022-23
05मजदूरी दिवस-100 दिवस
06कुलखर्च-800 करोड़ रूपये
07आवेदन प्रक्रिया-अभी सरकार की तरफ से कोई अपडेट नहीं है।
08ऑफिशियल वेबसाइट- https://irgyurban.rajasthan.gov.in/

इंदिरा गांधी दिल्ली रोजगार गारंटी योजना के लाभ-

राजस्थान के सभी शहरों में रहने वाले व्यक्तियों जैसे- रेडी लगाने वाले, सब्जी-फलों का ठेला लगाने वाले, छोटी-छोटी दुकाने, और ठेले लगाने वाले इत्यादि  बेरोजगार भाइयों  के कोरोना वायरस में जिन लोगों का रोजगार चला गया। उन्हें काफी आर्थिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार ने बजट 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के निम्नलिखित लाभ हैं।

01- इस योजना मनरेगा की तर्ज पर काम किया जाएगा, उन्हें 100 दिन रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी। 

02- इस योजना का लाभ देने वालों बेरोजगारी व्यक्तियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा।

03- इस योजना के तहत कार्य करने वाले नागरिकों एवं मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से 800 करोड रुपए की घोषणा की गई।

04- राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओं ब पुरुषों को कार्यस्थल पर मेडिकल ब छाया की व्यवस्था करने की घोषणा की गई।

05- मजदूरों को अपने शहर में ही कार्य करने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रबंध किया।

06- राजस्थान सरकार ने नाली  की सफाई, तालाब  की खुदाई एवं तालाबों का निर्माण करने नालियों व सड़कों की मरम्मत करने के लिए सरकार ने अपने आवास के पास ही कार्य करने व्यक्तियों को मेडिकल व छाया का भी ख़्याल रखा है। ताकि किसी को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Read More- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Yojana

इंदिरा गांधी दिल्ली रोजगार गारंटी योजना का संचालन-

इस योजना का संचालन करने के लिए राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिलाअधिकारियों की योजना का एक्शन प्लान के बारे में जानकारी देना, पात्रों का चयन करने में सहयोग देना, पात्र उम्मीदवारों की लिस्टिंग करना, इत्यादि का  कार्य जिलाधिकारीयो को सौंपा गया है। इस योजना के अंतर्गत एक समिति का निर्माण किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता स्वायत्त विभाग के सचिव करेंगे।

इस समिति के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर निगम के अधिकारियों,  निकाल के अधिकारियों, व परियोजना निदेशक, अभियंता  भी इस समिति में सम्मिलित होंगे, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य करने वाले पात्र परिवारों से आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे, इस योजना में सहयोग करने के लिए वार्ड मेंबर, सफाई कर्मचारियों के द्वारा पात्र उम्मीदवारों के बारे में जानकारी लेने जागरूकता फैलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

योजना के बारे में अन्य प्रक्रिया जैसे- योजना में का लाभ देने के लिए जरूरी कागजात क्या होंगे, आवेदन कैसे करें और सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के बारे में आगे बताया क्या है।

Read More- जानिऐ क्या है? प्रधानमंत्री  फसल बीमा योजना | Pradhanmantri Fasal Beem Yojana

इंदिरा गांधी दिल्ली रोजगार गारंटी योजना की पात्रता-

01- इस योजना का लाभ देने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

02- आप राजस्थान सरकार के किसी भी शहरी क्षेत्रों के निवासी होनी चाहिए। 

03- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले पुरुष- महिला ही उठा सकते हैं।

इंदिरा गांधी दिल्ली रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा-

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के लिए कहा जा सकता है कि  यह योजना महामारी से प्रभावित शहर के गरीब मजदूरों को ध्यान में रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है, ताकि किसी गरीब बेरोजगार व्यक्ति को आर्थिक- सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के बेरोजगार मजदूर ले सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर महिला-पुरुष दोनों को लाभ प्राप्त होगा। महामारी के द्वारा दूसरे शहरों में बेरोजगार हुए गरीब मजदूर अपने-अपने शहरों में महामारी की मार झेल रहे है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया। आगे चलकर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना मील का पत्थर साबित होगा।

सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न-

Question–  इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 का उद्देश क्या है?

Answer- इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के बेरोजगारों को काम करने व असहाय लोगों को रोजगार देने की गारंटी प्रदान की जाएगी।

Question-  इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 में कितने दिन रोजगार दिया जाएगा?

Answer- इस योजना के अंतर्गत 100 इन रोजगार दिया जाएगा।

Question- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 के अंतर्गत  कितने रूपये का बजट तैयार किया गया है?

Answer- राजस्थान सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 800 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Yojana
जानिऐ क्या है? प्रधानमंत्री  फसल बीमा योजना | Pradhanmantri Fasal Beem Yojana
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना | Mukhyamantry Kisan Mitra Urja Yojana