नमस्कार दोस्तों, आपके घर पर बड़ा प्रोग्राम चल रहा है और आपको अचानक से कोई बात याद आ गयी जिसके लिए बहुत सारे पैसो की जरूरत पड़ेगी, और दोस्तों आपके पास इतने सारे पैसे नहीं है, और किसी दोस्तों के पास जाकर पैसे का जुगाड भी नहीं लगा सकते हैं। तो दोस्तों ऐसे हालात में आप क्या करोगे।
दोस्तों यह समस्या प्रत्येक इंसान की एक आम समस्या है। यह तो दोस्तों इन समस्याओं के लिए आप बिल्कुल भी परेशान न हो। क्योंकि आपकी इतनी बड़ी समस्या कुछ ही समय में दूर हो जायेगी, क्योंकि दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी App केे बारे में बताएँगे जिससे आप कुछ ही समय में लोन को Approval करा सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
AAA Cash Loan Application Se Loan Keise Le | AAA Cash Loan App Review In Hindi
HiPocket Loan App Se Loan Kaise Le 2023
दोस्तों आज हम जिस App के बारे में आपको बताएंगे उस Application का नाम है, HiPocket Loan App है। HiPocket Loan App से आपको कितना लोन मिले सकता है? HiPocket Loan Aap से आप कितने Time केे लिए लोन ले सकते हैं? HiPocket Loan Aap से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है? HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए कौन- से Documents लगेंगे? HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए क्या Abilities होनी चाहिए? HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए Apply कैसे करें? HiPocket Loan app से लोन लेने का क्या फायदा है? तो चलिए ये सब हम आपको आजकी इस पोस्ट में बताएंगे। आइए शुरू करते है-
HiPocket Loan Aap से आप कितने Time केे लिए लोन ले सकते हैं?
दोस्तों HiPocket Loan Aap आपको कम से कम
91 दिन से लेकर अधिक से अधिक 365 दिन केे लिए लोन दे सकती है।
HiPocket Loan Aap से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है?
लोन लेने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि Loan पर हमें कितने प्रतिशत ब्याज देना होगा। HiPocket Loan app से लोन लेने पर आपको 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की दर से बार्षिक ब्याज देना होगा, और इस Loan Application की प्रोसेसिंग फीस 5 से 10 प्रतिशत तक देनी होगी।
उदाहरण
मान लीजिए आपने HiPocket Loan app से 5000 रुपए का लोन 91 दिन केे लिए 20 प्रतिशत की ब्याज दर पर व 10 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस पर लिया। तो आपको 91 दिनों बाद 5,249 रुपए वापस जमा करने होंगे।
Best Palace in India 2023:- भारत में घूमने की 10 सबसे खूबसूरत जगह
HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए कौन- से Documents लगेंगे?
- Aadhar Card
- PAN Card
- Salary Slip
HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए क्या Abilities होनी चाहिए?
1- आप भारत केे नागरिक होने चाहिए।
2- आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
3- आपके पास Income का साधन होना चाहिए।
HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए Apply कैसे करें?
सबसे पहले आपको Play Store से HiPocket Loan Aap को Download करना होगा, उसके बाद अपने Mobile Number केे साथ Register करना होगा, फिर अपनी Basic Information भरनी होगी,
फिर कुछ समय बाद आपका लोन Approval कर दिया जायेगा, और लोन Amount सीधे आपके Bank Account में Transfer कर दिया जायेगा, आपको इसे समय पर भरना होगा।
HiPocket Loan app से लोन लेने का क्या फायदा है?
यह एक 100% सुरक्षित Application है, इस Application से आप भारत केे किसी भी शहर, गाँव, से लोन ले सकते हैं। इससे लोन लेने केे लिए बहुत कम Documents लगते हैं, इससे लोन Amount सीधे आपके Bank Account में आती है।
आज के इस लेख के माध्यम से आपको HiPocket Loan Aap की जानकारी मे आपने जाना कि HiPocket Loan app से आप कितने समय केे लिए लोन ले सकते हैं? HiPocket Loan app से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है? HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए कौन- से Documents लगेंगे? HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए क्या Abilities होनी चाहिए? HiPocket Loan app से लोन लेने केे लिए Apply कैसे करें? इत्यादि के बारे मे संम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है यदि आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं, या हमारे Telegram Group के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Ladli Laxmi Yojana 2023 : बेटियों को फ्री में मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपए, सरकार ने किया ऐलान
Indian Overseas Bank Personal Loan Online Apply | इंडियन ओवरसीज बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?