दिल्ली फ्री बस पास योजना | Delhi Fraa Bus Pass Yojana 2022

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022 | Delhi Fraa Bus Pass Yojana 2022, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभ, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर (Delhi Fraa Bus Pass Yojana in Hindi), (Online Registration, How to Apply, Benefit, Official Website, Portal, Toll free Number)

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता है, दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली के पुरुषों व महिलाओं के लिए हर साल कुछ ना कुछ योजनाऐ शुरू करते रहते हैं। इसी बीच दिल्ली के लोगों के लिए प्रतिदिन बसों में सफर करने वाले श्रमिकों को फ्री बस पास योजना का तोहफा देने की घोषणा की है, इस योजना के शुरू होने से दिल्ली के गरीब श्रमिकों की मदद की है। इस योजना से दिल्ली के श्रमिक वर्ग के नागरिकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा साथ ही अपने निवास स्थान से दूरस्थ स्थलों पर भी जाकर नौकरी कर सकते हैं। दिल्ली में सरकारी बसों मैं फ्री बस पास बनवा कर सफर कर सकते हैं, इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस लेख को आगे पढ़ें-

Delhi Fraa BusPass Yojana 2022-

दोस्तों दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ने दिल्ली के श्रमिको व कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आते रहते हैं, इसी क्रम में दिल्ली सरकार श्रमिको के लिए दिल्ली फ्री बस पास योजना की शुरुआत की है। इस योजनाएं दिल्ली में मजदूरी करने वाले श्रमिक जो प्रतिदिन बस में सफर करते है। सफर में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है, दिल्ली में निर्माण श्रमिक निर्माण कार्य क्षेत्र पर काम करने वाले बेलदार, मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, गार्ड, व अन्य मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Highlights –

01योजना का नाम- दिल्ली फ्री बस पास योजना
02उद्देश्य- इस योजना से दिल्ली के श्रमिक वर्ग के नागरिकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। साथ ही अपने निवास स्थान से दूरस्थ स्थलों पर भी जाकर नौकरी कर सकते हैं।
03लाभ- डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा
04कब घोषित हुई- 04 मई 2022
05किसने शुरू की- मुख्यमंत्री जी द्वारा
06किसके द्वारा- दिल्ली सरकार
07कहाँ लांच हुई- दिल्ली
08विभाग- दिल्ली परिवहन निगम
09आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन / ऑफलाइन
10लाभार्थी- दिल्ली के श्रमिक
11ऑफिशियल वेबसाइट- https://dtcpass.delhi.gov.in/home.jsp
12लेख- धर्मेश कुमार
13Contact Us
Address- Pass Section,
Delhi Transport Corporation,
Scindia House, KG Marg
Connaught Place, New Delhi 110 001.
Phones
011-23752769 – 75,Ext.226.
Mobile
08744073213
E-mail
[email protected]

दिल्ली फ्री बस पास योजना का लाभ- Delhi Fraa Bus Pass Yojana

01= इस योजना का कार्य जोरों शोरों से शुरू किया जा रहा है। ताकि दिल्ली के श्रमिकों को जल्द से जल्द पास उपलब्ध कराया जा सके।
02= इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास कम से कम 1 साल पुराना श्रमिक कार्ड होना अनिवार्य है।
03= इस योजना के आ जाने से श्रमिकों को सफर के दौरान होने वाले खर्चे से बचा जा सकता है।
04= इस योजना के तहत श्रमिक अपना पास बनवाकर दूरस्थ कार्य स्थलों पर भी नौकरी कर सकते हैं।

दिल्ली फ्री बस पास योजना के मुख्य उद्देश्य-

दिल्ली फ्री बस पास योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जिन श्रमिकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे श्रमिकों को बसों में सफर करना महंगा पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले श्रमिको के लिए फ्री बस पास योजना की शुरुआत की है।

दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी क्लस्टर बसों में श्रमिक अपना फ्री पास बनवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जो श्रमिक छोटे-छोटे कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनके परिवार का पालन पोषण अच्छे से नहीं हो पा रहा। ऐसे श्रमिकों को दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री बस पास बनवा कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है। इस योजना की सहायता से श्रमिक अपने निवास स्थान से दूरस्थ स्थलों पर भी कार्य कर सकेंगे बो भी बिना एक भी पैसा खर्च किए।

दिल्ली फ्री बस पास योजना के दस्तावेज-

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत सरकार मैं किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कई प्रकार के सरकारी दस्तावेजों की मांग की जाती है इसी प्रकार इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है-

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपना श्रमिक कार्ड व अन्य कागजात ले जाकर DTC बस पास बूथ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले श्रमिकों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड द्वारा पास बनवाने के लिए 34 पंजीकरण बूथो को शुरू किया है, ताकि श्रमिकों को किसी भी तरह की परेशानियों से बचा जा सके।

01आधार कार्ड
02पैन कार्ड
03आय प्रमाण पत्र
04बैंक पासबुक
05आवेदक का फोटो
06श्रमिक कार्ड
07आवेदक का फोटो
08आवेदक का मोबाइल नंबर

दिल्ली फ्री बस पास योजना मे आवेदन कैसे करें-

दिल्ली फ्री बस पास योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने दस्तावेजों को ले जाकर जन सेवा केंद्र पर संपर्क करें।

दिल्ली फ्री बस पास योजना की पात्रता-

जैसा कि आप ऊपर बताया गया है कि इस योजना में निर्माण स्थलों पर कार्य करने वाले मजदूरों, बेलदार, बढ़ई, मिस्त्री, प्लंबर का कार्य करने वाले, इलेक्ट्रिशियन गार्ड, बेल्डर, इत्यादि लोग इस योजना में पात्र होंगे।

दिल्ली फ्री बस पास योजना के फायदें-

01= इस योजना में लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को प्रतिमाह 1000 से 1500 रूपये बसों के किराए मैं होने वाले खर्चों को खत्म करके दिल्ली सरकार गरीब मजदूरों को काफी फायदा देने वाली है।

02= इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक तीसरे महीने पर पास बनता है। हर महीने पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है।
03= दिल्ली में काम करने वाले 10 लाख पंजीकृत श्रमिकों को इस योजना से लाभ प्राप्त होगा।

04= दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर वोर्ड द्वारा शुरू किये गये 34 बूथो पर या DTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

दिल्ली फ्री बस पास योजना की समीक्षा-

इस योजना की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना दिल्ली में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजना साबित होगी। इस योजना के शुरू होने पर श्रमिकों को प्रतिदिन बसों के किराए में खर्च होने वाले रुपए से अपने परिवार का पालन पोषण करने में मदद मिलेगी।

आशा करता हूं कि आप को इस लेख के माध्यम से दिल्ली फ्री बस पास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी, किसी कारणवश आपके सवालों के जवाब इस लेख में उपलब्ध नहीं है, तो कृपया कमेंट करें।
इस लेख को आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के पास शेयर करें ताकि जरूरत पढ़ने पर इस योजना का फायदा उठा सकें। पुनः धन्यवाद।

प्रिय पाठकों आपने जाना कि दिल्ली फ्री बस पास योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है? दिल्ली फ्री बस पास योजना का संक्षिप्त विवरण, उद्देश्य, दस्तावेज, लाभ, इत्यादि।
यदि आपको इस योजना से जुड़े कुछ सवाल हैं जो आप हमें कमेंट करके बताएं। हमारे टेलीग्राम चैनल के फॉलो करें या नीचे सोशल मीडिया अकाउंट में अपने प्रश्नों का को पूछे हैं। आपके द्वारा पूछे गए सारे प्रश्नों के उत्तर हमारे द्वारा दिया जाएगे।
आपके द्वारा दिया गया बहुमूल्य समय के लिए मैं आभारी हूं। अगर आप को और अधिक जानकारी चाहिए, तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको सभी राज्यों की सरकारी योजनाएं, परियोजनाओं से जुड़ी सटीक व सही जानकारी दी जाएगी। धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

Question – दिल्ली फ्री बस पास योजना क्या है?

Answer- दिल्ली में निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए दिल्ली के अंदर आने जाने के लिए फ्री बस पास योजना की सुविधा दी गई है।

Question – दिल्ली फ्री बस पास योजना का लाभ किसको मिलेगा?

Answer- दिल्ली में कार्य करने वाले निर्माण श्रमिकों और निर्माण स्थल पर कार्य करने वाले वेल्दार, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ईटे धोने बाले, बालू धोने बाले, लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Question 3- क्या फ्री बस पास योजना के लिए लेबर कार्ड होना आवश्यक है?

Answer- जी हां कम से कम 1 बर्ष से अधिक पुराना लेबर कार्ड आवश्यक है।

इन्हें भी पढ़े

Leave a Comment