प्रत्येक देश की अपनी एक मुद्रा अर्थात करेंसी होती हैं। और उसका एक नाम होता है, जैसे कि भारत में रूपया चलता है, अमेरिका में डालर चलता है, अरब का रियाल आदि। किसी भी देश की करेंसी के माध्यम से उस देश की अर्थव्यवस्था संचालित होती है। इन सभी करेंसी को आप देख या महसूस कर सकते हैं, अपने पास जमा कर सकते हैं, लेकिन आज की इस डिजिटल दुनिया में एक नई प्रकार की करेंसी आ गयी है। जिसे न ही हम छू सकते है और ना ही हम देख सकते है। क्योंकि यह डिजिटल में होती हैं। इसी डिजिटल करेंसी को Cryptocurrency करते है।
क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत (Start of Cryptocurrency) क्रिप्टोकरेंसी क्या है? Cryptocurrency Kya Hai.
क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत जापान के इंजीनियर संतोषी नाकमोतो नामक व्यक्ति ने बर्ष 2009 में की थी। शुरुआत में संतोषी नाकमोतो को खास सफलता नहीं मिली परन्तु कुछ समय बाद यह काफी प्रचलित हुई। वर्तमान में इसकी कीमत आसमान छूने लगी और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फ़ैल रही है।
क्रिप्टो करेंसी के प्रकार (Types Of Crypto Currency)
वर्तमान समय में लगभग 1000 से अधिक Cryptocurrency मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ क्रिप्टो करेंसी ऐसी है, जिनका उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है, इनके नाम इस प्रकार है-
बिटकांइन (Bitcoin)
बिटकॉइन वर्तमान में दुनिया की सबसे महंगी Cryptocurrency है, मुख्य रूप से इसका उपयोग बड़े-बड़े सौदे, के लिए किया जा रहा है।
सिया कॉइन (Sia Coin)
दूसरे नम्बर पर सिया कॉइन (SC) का नाम आता है। Growth (ग्रोथ) के मामले में बिटकॉइन के बाद सियाकॉइन का नंबर आता है।
लाइटकॉइन (Lite Coin)
लाइटकॉइन का अविष्कार वर्ष 2011 में चार्ल्स ली द्वारा किया गया था। यह Cryptocurrency भी बिटकॉइन की तरह ही हैं, साथ ही पीर टू पीर Technology के तहत कार्य करती हैं |
डैश (Dash)
यह दो शब्दों डिजिटल और कैश को जोडकर बनाया गया है। इसे Cryptocurrency को बिटकॉइन की तुलना में बेहतर विशेषताओं के साथ शुरू किया गया है। Cryptocurrency की अपेक्षा इसमें सुरक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है। इसमें एक विशेष प्रकार की Algorithm और Technology का प्रयोग किया जाता है।
रेड कॉइन (Red Coin)
रेड कॉइन एक ऐसी Cryptocurrency हैं, विशेष अवसरों पर लोगों को Tip देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
एसवाईएस कॉइन (SYS Coin)
एसवाईएस कॉइन एक ऐसी Cryptocurrency हैं, जो अन्य Cryptocurrency की अपेक्षा बहुत ही तेजी से कार्य करती है। मुख्य रूप से इसका प्रयोग पैसों के लेनदेन में जैसे- संपत्ति को खरीदने या बेचने, व्यवसाय, आदि में किया जाता है। एसवाईएस कॉइन, बिटकॉइन का एक भाग है जो Deep Web में कार्य करती है।
ईथर और ईथरम (Ether Or Etherm)
इस करेंसी का प्रयोग Interchange करेंसी के रूप में किया जाता है। यह प्रकार का टोकन होता है, जिसका प्रयोग ईथरम ब्लाक चैन के अंतर्गत लेन-देन के लिए प्रयोग किया जाता है।
मोनेरो (Monero)
मोनेरो एक अलग तरह की Cryptocurrency है, जिसमें एक नये प्रकार की Security का प्रयोग किया जाता है, इसे रिंग सिग्नेचर का नाम दिया गया है। इसका सबसे अधिक प्रयोग Dark Web और ब्लैक मार्केट में किया जाता है। इस करेंसी की सहायता से स्मगलिंग, ब्लैक मार्केटिंग आदि की जाती है।
Crypto Coin Name | Short Name |
Bitcoin | BTC |
Ethereum | ETH |
Litecoin | LTC |
Dogecoin | Doge |
Tether | USTD |
Binancecoin | BNB |
Solana | SOL |
Ripple | XRP |
Polygon | Polygon |
क्रिप्टोकरेंसी के फायदे (Benefits of Cryptocurrency)
Cryptocurrency में किये जानें वाले सभी प्रकार के लेन-देन Online मोड में होते हैं, साथ ही इसकी Security बहुत ही Strong होती है, क्योंकि इसमें विशेष प्रकार की सुरक्षा वाली Technic का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण इसमें किसी भी तरह से Froud या धोखाधड़ी की संभावनाएं न के बराबर होती है।
क्रिप्टो करेंसी पर किसी Authority का नियंत्रण नहीं होता है, जिससे नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरे की संभावना नहीं होती है।
साधारण लेन-देन और Cryptocurrency के माध्यम से होनें वाले लेन-देन में अंन्तर होता है, क्योंकि Cryptocurrency में किया जाने वाला लेन-देन बहुत ही कड़ी निगरानी में एवं सुरक्षित तरीके से किया जाता है।
धन छुपाकर रखनें वाले लोगो के लिए Cryptocurrency सबसे अच्छा माध्यम है, जिसके कारण Cryptocurrency पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।
क्रिप्टोकरेंसी से नुकसान (Damage from Cryptocurrency)
-> Cryptocurrency में Invest करने का कोई प्रमाण नहीं होता है ।
-> इसमें यदि आपसे गलती से कोई Transactions हो जाता है, तो आप पैसे वापस नहीं किया जा सकता |
-> इसमें यदि आपके Coin किसी के द्वारा Hack कर लिए जाते है, तो इसके लिए आप किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
-> Cryptocurrency में वॉलेट आईडी का दोबारा न मिलना इसका सबसे बड़ा ड्रा बैक है। यदि आप अपनी वॉलेट की आईडी खो देते है, तो यह दोबारा कभी नहीं मिल सकती यहाँ तक कि उसमें बचे हुए पैसे भी कभी नहीं निकाल सकते।
क्रिप्टोकरेंसी कैसे और कहां से खरीदें? (How to buy Cryptocurrency?)
अगर आप Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं तो एक डिजिटल करेंसी होने की वजह से आपको ऑनलाइन ही इसमें निवेश करना होगा। ऐसे बहुत सारे Platform हैं जहां पर जाकर आप क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदा कीमत का पता लगा सकते हैं और उसे खरीदा या बेचा जा सकता हैं।
कुछ प्रमुख Cryptocurrency खरीदने बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में हम आगे बता रहे हैं, इन सभी Website पर आप अपना Account बनाकर क्रिप्टोकरेंसी खरीद या बेच सकते हैं। इनमें से कुछ Website ने अपना मोबाइल Application भी लॉंच कर दी है, जिसे Install करके आप अपने मोबाइल से भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं।
सबसे लोकप्रिय सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज (Most Popular Best Cryptocurrency Exchange)
Cryptocurrency की लोकप्रियता में वृद्धि के कारण भारत में Cryptocurrency एक्सचेंजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। Cryptocurrenc एक्सचेंज केवल डिजिटल मुद्राओं को खरीदने और बेचने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करते हैं, और उन्हें भारतीय रुपया (INR) या यूएस डॉलर (USD) जैसी फिएट मुद्राओं के लिए एक्सचेंज करते हैं। नीचे दी गई Mobile Application के माध्यम से आप अपनी Cryptocurrency को बदल सकते हैं।
01 | कॉइनस्विच (Coinswitch) |
02 | वजीरएक्स (Wazirx) |
03 | यूनोकॉइन (Unocoin) |
04 | जेबपे (Zebpay) |
05 | कॉइनबॉक्स (Coinbox) |
06 | बीटीसीएक्सइंडिया (BTCxIndia) |
07 | लोकलबिटकॉइन (Localbitcoin) |
क्रिप्टोकरेंसी खरीदने से पहले जरूरी एहतियात बरते
ध्यान रखें अगर आप किसी Application के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे है, तो इस बात की जाँच-पड़ताल अवश्य कर लें कि जिस Mobile Application से आप निवेश कर रहे है वह सुरक्षित है या नहीं, इसकी एक वजह यह है कि हैकर्स मिलते-जुलते नामों वाली बहुत से स्पैमिंग वाले Application भी बना देते हैं, जिनकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आप अपनी मर्जी से किसी भी Cryptocurrenc में Invest कर सकते हैं, मगर Invest करने से पहले उस डिजिटल करेंसी की हिस्ट्री, मौजूदा कीमत और पिछले कुछ महीनों में आए उतार-चढ़ाव के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल करें, ताकि Invest से पहले आप उससे जुड़े हर प्रकार के जोखिम को भली-भांति समझ सकें।
क्रिप्टो करेंसी पर भारत सरकार की कोई स्पष्ट Policy नहीं है, ऐसी स्थिति में वित्तीय जोखिम आपको ही लेना होगा, इसलिए बेहतर होगा कि आप Invest करने से पहले इसके जोखिम का मूल्यांकन कर लें और उसी के अनुसार Invest करें।
Cryptocurrenc पर ज्यादा रिटर्न मिलने के कारण Scam भी बढ़ गए है, ऐसे में निवेशकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्रिप्टोकरेंसी और क्रिप्टो एक्सचेंज का संचालन कौन कर रहा है, इस बारे में भी जानकारी हासिल करें. Social media और ऑनलाइन Opinion व रिव्यू के माध्यम से विश्वसनीयता परखी जा सकती है।
इस बात का ध्यान रखें कि अपने Portfolio में क्रिप्टोकरेंसी की हिस्सेदारी सीमित ही रखें, यह भी समझते और सीखते रहें कि किन Factor का क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों पर असर पड़ता है।
भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? (What is the future of Cryptocurrency in India?)
भारतीय बाजार अब तक इसके Shopping और लेन-देन के लिए Verbery Hub नहीं बन पाया है। हालांकि इस पूरी चर्चा का एक पक्ष यह भी है कि सरकार और केंन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अब तक एनएफटी को लेकर कोई स्पष्ट नीति सार्वजनिक नहीं की गई है। अभी हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी खतरनाक है।
क्यों भारत में लीगल नहीं है क्रिप्टोकरेंसी? (Why is not Legal in India Cryptocurrency?)
भारत सरकार का रुख इसके लिए स्पष्ट नहीं है। सरकार इसे Regulate करने पर अभी विचार कर रही है।
सारांश-
क्रिप्टोकरेंसी एक Computer File है, जो Digital Wallet में Store रहती है। बिल्कुल उसी तरह, जिस तरह एक PDF File हमारे फोन या कंम्प्यूटर की गैलेरी में Save रहती है। मगर क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह Secure होती है। यह एक Encrypted File होती है, जो Cryptography द्वारा सुरक्षित होती है। इसीलिए इसे कॉपी, एडिट, डिलीट और Hack नहीं किया जा सकता।
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिए आपको क्रिप्टोकरेंसी क्या है? यह कैसे काम करती है? क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत कैसे हुयी? भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? क्रिप्टोकरेंसी कैसे और कहां से खरीदें?महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे Like और Share कीजिए।
अक्सर पूछे जाने बाले सबाल (FAQ)
क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है?
Cryptocurrency, एक आभासी मुद्रा (Virtual Currency) है, जो ब्लॉकचेन Technology पर काम करती है। यह एक Computer फाईल के रूप में ऑनलाइन रहती है। अर्थात् Digital Wallet में Storage रहती है। इसे एक Decentralized System द्वारा मैनेज किया जाता है। आसान शब्दो में समझे तो Cryptocurrency एक डिजिटल मनी होती है। जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से Goods or Services को खरीदने में किया जाता है, और क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेनिंग भी की जाती है।
क्या Cryptocurrency सुरक्षित मुद्रा है?
Cryptocurrency एक बदलते जमाने की करेंसी है, क्रिप्टोकरेंसी में समय-समय पर उतार-चढाब चलता रहता है। हो सकता है, आने वाले समय में Digitalization के बढ़ते क्षेत्र को देखते हुए पूर्णतया Cryptocurrency लागू हो सके। वर्तमान में यह सुरक्षित भी है। तो कुछ आयाम में इसके नुकसान भी देखे गए हैं।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, सूचनाओं को सुरक्षित रूप से दर्ज (Securely Record) करने की एक तकनीक है। जो सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ को मुश्किल व असंभव बनाती है। यह Blocks की एक Chain होती है, जिसमें कई सारे ब्लॉक्स होते हैं। और प्रत्येक ब्लॉक एक Cryptographic Hash (कोड) द्वारा सुरक्षित होता है। इसीलिए किस ब्लॉक के अंदर क्या छुपा है? यह जानने के लिए सही हैश (कोड) की जरूरत पड़ती है।
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज क्या होता है?
क्रिप्टोकरेंसी Exchange उस प्लेटफार्म को कहा जाता है, जहाँ की Cryptocurrency की खरीद-फरोख्त होती है। यानि कि यह Website या मोबाइल App के रूप में होती है, जो क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने की सुविधा देती है। इसे Cryptocurrency Market और Crypto Market भी कहा जाता है। उदाहरण के लिए WazirX, CoinDCX और CoinSwitch Kuber क्रिप्टोकरेंसी Exchange हैं।
भारत की क्रिप्टोकरेंसी क्या है?
असल में भारत की अपनी कोई क्रिप्टोकरेंसी नहीं है।
भारत में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें?
सबसे पहले WazirX, CoinDCX या Coin Switch Kuber Application को Download करके Signup करे। उसके बाद Online KYC की प्रक्रिया पूर्ण कीजिए और Approval का इंतजार कीजिए। Approval मिलने के बाद अपने Account में Funds Add कीजिए और अपनी मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी खरीद लीजिए। लेकिन ध्यान रखें कोई भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए दिशा-निर्देश अवश्य पढ ले।
क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कैसे किया जाता है?
Digital करेंसी का उपयोग इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है। इसे छूना असंभव है। इसलिए इसे Virtual Currency का नाम दिया गया है। इसका Transaction ऑनलाइन ही होता है।
क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी लीगल है?
भारत में क्रिप्टोकरेंसी को खरीद या बेच सकते हैं लेकिन भारत सरकार का रुख इसके लिए स्पष्ट नहीं है। सरकार इसे Regulate करने पर अभी विचार कर रही है।
क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?
क्रिप्टोकरेंसी के विभिन्न प्रकार तैयार किए जा रहे हैं। मूल रूप से बिटकॉइन पर ही क्रिप्टोकरेंसी टिकी हुई है और बिटकॉइन के अतिरिक्त अन्य क्रिप्टो भी लॉन्च हो चुके हैं।