Bharat Mai Loan Kitna Prakar Ke Hote Hai.

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे Bharat Mai Loan Kitna Prakar Ke Hote Hai. इंसान को लोन की जरूरत पड़ती है जब उसकी नौकरी के द्वारा जरूरतें पूरी नहीं हो पाती, जैसे- मकान बनाना है लेकिन छोटी नौकरी से कुछ हद तक असंभव है, अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजना हैं, अपने बेटी की अच्छी शादी करवानी है, अपना बिजनेस स्टार्ट करना है, बहुत सारी चीजें हैं जो कि हम एक छोटी प्राइवेट नौकरी से नहीं कर पाते, ये सारे सपने आप लोन लेकर पूरे कर सकते हैं।

भारत में लोन कितने प्रकार के दिए जाते हैं।

01Personal Loan (पर्सनल लोन)
02Gold Loan (गोल्ड लोन)
03Property Loan (प्रॉपर्टी लोन)
04Home Loan (होम लोन)
05Education Loan (एजुकेशन लोन)
06Vehicle or Car Loan (वाहन या कार लोन)
07Corporate Loan (कॉर्पोरेट लोन)
08Loan against Securities (सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन) 

अवधि के अनुसार भारत में लोन तीन प्रकार के दिए जाते हैं।

01Short term loan (अल्पकालिक लोन)पैसे लौटाने की अवधि एक साल से कम होती हैं।
02Medium term loan (मध्यकालिक लोन)पैसे लौटाने की अवधि एक से तीन साल के बीच होती हैं।
03Long term loan (दीर्घकालिक लोन)पैसे लौटाने की अवधि तीन साल के ऊपर होती हैं।

Personal Loan (पर्सनल लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में सबसे पहला लोन पर्सनल लोन (Personal Loan) रखा गया है, पर्सनल लोन को गैर जमानती लोन भी कहते हैं, क्योंकि यह लोन आप निजी कार्यों के लिए लेते हैं जैसे बच्चों की फीस जमा करनी है, किसी का इलाज करवाना है, अपनी बेटी की शादी करनी है, घर का कोई सामान खरीदना है इत्यादि चीजें आ जाती है, पर्सनल लोन के लिए हर बैंक की अलग-अलग ब्याज दर होती हैं। जैसे Sbi बैंक 17.65 %, Bank of India 17.25 % के ब्याज तय करती है।

अगर देखा जाए तो अन्य बैंकों की लोन की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत अधिक होती है, वैसे बैंक पर्सनल लोन देते समय आपसे कुछ ज्यादा नहीं मांगता, आपको बहुत कम समय में लोन मिल जाएगा, इसमें ज्यादा झंझट नहीं होता, लेकिन इसकी ब्याज दर काफी हाई होती है, 

Gold Loan (गोल्ड लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Gold Loan का इसमें आप बैंक में गोल्ड रखने के बदले में लोन ले सकते हैं यह प्रक्रिया में आपको गोल्ड को बैक के लॉकर में रखना पड़ता है, इस प्रकार के लोन आपको जमा किए गए गोल्ड की क्वालिटी और प्राइस पर मिलते हैं, व्यवहार में देखा गया है कि कभी-कभी बैंक आपके गोल्ड के 80 % तक का लोन मुहैया करा देती है। गोल्ड लोन बैंक कम समय के लिए देता है गोल्ड लोन पर लिया जाने वाला ब्याज दर पर्सनल लोन की तुलना में कम होता है अभी एसबीआई लोन 11.15 % का होता है।

Property Loan (प्रॉपर्टी लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Property Loan का आता है। Property Loan वह लोन है। जो बैंक में हम आपकी प्रॉपर्टी के कागजात गिरवी रख के देता है, यह लोन अधिकतम 15 साल में चुकाना पडता है, प्रायः लोन के रूप में दी जाने वाली रकम- राशि आपकी Property

में अंकित राशि का 40-60% होती है.

Home Loan (होम लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Home Loan का आता है। Home Loan (होम लोन) घर खरीदने के लिए लोन लिया जाता है, घर का इंटीरियर कराने के लिए लोन लेना है, आप सिर्फ घर बनाने के लिए लोन नहीं लेते, आप घर का इंटीरियर भी करा सकते हैं, आप घर बनाने की कीमत, मकान का रजिस्ट्रेशन, स्टांप ड्यूटी इन सभी को जोड़कर बैंक से लोन उठा सकते हैं, बैंक आपको खर्चे की कुल राशि का 75% से 50% तक लोन दे सकती है,

शेष राशि आपको खुद जोडनी होगा, मानिए आपने एक प्लाट के लिए लोन उठाया जिसकी कीमत 5 लाख है तो आप बैंक को मात्र 5 लाख का 30% यानी 1 लाख 50 हज़ार देते है,और बाकी की रकम धीरे-धीरे घर बनने के विभिन्न स्तर तक चुकाते रहिए. चुकाने की अवधि 5 वर्ष से 20 वर्ष तक हो सकती है. ऋण की शर्तों में ब्याज के अतिरिक्त अन्य शुल्क भी शामिल होते हैं। जैसे-Process Fees, Assessment Fees, Legal Fees, Administrative Charges, इत्यादि।

Education Loan (एजुकेशन लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Education Loan का आता है। Education Loan लेकर प्रत्येक मेधावी छात्र अपने मनचाहे संस्थान से पढ़ाई नहीं कर सकता, अगर कोई ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहे तो उसे पैसे की दिक्कत आ सकती है, फीस ही इतनी होगी कि वहाँ जाकर पढ़ाई करने की सोचना काफी मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में वह बैंक में Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

देखा गया है कि लोन उन्हीं छात्रों को दिया जाता है जो इसे वापस करने की क्षमता रखते हैं, पर उनकी क्षमता की जांच कैसे होगी? या तो उनके अभिवावक के वेतन को देखा जायेगा या फिर लोन लेने वाला छात्र किस विश्वविद्यालय में जा रहा है? वहां से पढ़कर वह कमाएगा या नहीं? लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत पड़ती है। गारंटर लोन लेने वाले के पिता या फिर रिश्तेदार हो सकते हैं। अभी SBI 7.50 lac से ऊपर Student Loan के लिए Interest Rate चार्ज कर रहा है।

Vehicle or Car Loan (वाहन या कार लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Vehicle or Car Loan का आता है। बैंक अक्सर कार खरीदने के लिए लोन के तौर पर तरह-तरह के स्कीम बताती है, ये लोन बाकी अन्य लोन की भाँति अलग-अलग समय के लिए ऑफर किए जाते हैं। बैंक आपसे लोन देने से पहले पूछ लेती है कि आप फिक्स्ड या फ्लोटिंग रेट पर लोन लेना चाहते हैं?

जब तक लोन का पूरा पेमेंट नहीं हो जाता, तब तक कार पर स्वामित्व (propriety right) लोन बैंक के पास होता है। आपको बैंक में अपनी सैलरी स्लिप और पिछले दो या तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न जमा करनी पड़ेगा। इसके अतिरिक्त कोई पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र भी जमा करा सकते हैं। नई और पुरानी कारो के व्याज के रेट कम या ज्यादा हो सकते हैं।

Corporate Loan (कॉर्पोरेट लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Corporate Loan का आता है। बैंक जब बड़े उधोगपतियो जैसे- अम्बानी , टाटा, बिरला इत्यादि को लोन देती है, उसे Corporate Loan कहते हैं, अभी के नियम के अनुसार बैंक अपनी कोर कैपिटल का 55 प्रतिशत तक किसी एक बड़ी कंपनी को लोन दे सकता है।

RBI ने प्रस्ताव रखा है कि 1 जनवरी, 2019 तक ऐसा नियम लागू हो जायेगा जब बैंक कॉर्पोरेट ग्रुप को अपनी कोर कैपिटल का केवल 25% ही दे सकेगी जिससे जोखिम से बचा जा सके।

Loan Against Securities (सिक्यूरिटी के बदले मिलने वाला लोन)

दोस्तों Bharat mai loan kitna prakar ka hote hai के लेख में अगला नंबर है Loan Against Securities Loan का आता है। बैंक आपके सिक्यूरिटी पेपर को रख कर लोन देता है, मगर सवाल उठता है।

सिक्यूरिटी पेपर क्या होता है? यदि आपने DEMAT share, Mutual funds, Insurance schemes, Bonds में पहले से ही invest किया है तो यही आपके Security papers हैं, जिसके बदले में बैंक लोन देगा, आप यदि लोन चुकाने में असमर्थ हैं तो बैंक आपके सिक्यूरिटी पेपर को जब्त कर लेता है और बाज़ार में बेच देता है, आप इन सिक्यूरिटी पेपर को बैंक में गिरवी रख सकते हैं, बैंक आपको आपके इन पेपर के आधार पर Overdraft की सुविधा देता है, आप अपने current account से अपनी जरूरत की राशि निकाल सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े-
डेयरी प्लस योजना से मुर्रा भैंस खरीदने पर सरकार देगी 75% अनुदान
मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना | MP Vikramaditya Scholarship Yojana
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2022

Leave a Comment