05 Small Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो हम आपके लिए छोटे-छोटे व्यवसाय से जुड़ी जानकारी लेकर आये है, कि कैसे आप बहुत ही कम निवेश में छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। तो आइये जानते है कि आप कौन-कौन से छोटे व्यवसाय की शुरुआत करके अच्छी आय अर्जित कर सकते है। छोटे व्यवसाय में अच्छी प्रॉफिट प्राप्त करके अपने बिजनेस को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है और महीने में लाखो कमाई भी कर सकते है।

नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना किसी डिग्री या डिप्लोमा के Small Business की शुरुआत कर सकते है। यह व्यवसाय शुरू करके वह प्रतिमाह लाखो रूपयो में आमदनी कर सकते है। अपना व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर भारत मिशन का  निर्माण किया जा सकता है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।

इन्हे भी पढ़ें-
01=राजस्थान वैक टू वर्क योजना
02=धान की सीधी बिजाई योजना
03=निषादराज बोट सब्सिडी योजना
04=उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना
05=एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें।

01= कपड़ें की दुकान (Clothing stores)

दोस्तों आज के समय में कपडो का ट्रेड चल रहा है, और कपडो में भी में भी कई वेरायटी आ चुकी हैं, नयी डिजाइन के कपडे की दुकान काफी चलती है। नयी डिजाइन के कपड़ों की दुकान खोलकर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

साथ ही आपको इस व्यवसाय को चलाने के लिए ग्राहकों के साथ-साथ लोकेशन का भी खास ख्याल रखना होता है।
अच्छी मार्किट प्लेस का चयन करे। आप इस व्यवसाय को आने वाले समय में और बड़े स्तर पर भी स्थापित कर सकते हैं।

02= मोमबत्ती का व्यवसाय (Candle Business)

मोमबत्ती के व्यवसाय कोई भी व्यक्ति 10 से 20 हजार रूपए की लागत से शुरू किया जा सकता है। आज के समय में ममोमबत्ती को डेकोरेशन करने के लिए किया जाता है। होटल, रेस्टोरेंट ,घरों इत्यादि में इसका उपयोग अधिकतर किया जाता है। इसीलिए आज के समय में मोमबत्ती की डिमांड काफी हद तक बढ़ गयी है।

पहले के जमाने में केवल लाइट चले जाने पर ही इसका उपयोग होता था, लेकिन आज के समय में विभिन्न प्रकार की सजावट के लिए मोमबत्ती का उपयोग होने लगा है। इस व्यवसाय को शुरू करके व्यक्ति अच्छी कमाई कर सकते है। आप सुगंधित और सुंदर दिखने वाली मोमबत्ती बनाकर लाखों में कमाई कर सकते है। मोमबत्ती के व्यवसाय को शुरू करके आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन या आँफलाइन भी बेच सकते है।

03= लिफाफे का व्यवसाय (Envelope Business)

अगर आप छोटे स्तर से लिफाफे का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप इस व्यवसाय को 10 या 15 हजार रूपए में शुरू कर सकते है। लिफाफे का व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यक्ति को बहुत अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, स्टार्टअप के समय में यह व्यवसाय घर पर ही शुरू किया जा सकता है।लेकिन अगर आप इस व्यवसाय को बडे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 से 5 लाख रूपए तक निवेश करना होगा।

लिफाफे का प्रयोग किसी चीज की पैकेजिंग करने के लिए ,ग्रेटिंग कार्ड के लिए ,डाक्यूमेंट्स आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक सरल और सस्ता बिजनेस है, कोई भी व्यक्ति लिफाफेके विजनेस को बडी आसानी से शुरू कर सकते हैं। लिफाफेके विजनेस को शुरू करके भी अच्छी आय अर्जित की जा सकती है।

04= फल और सब्जियां वेंडिंग दुकान (Fruits and Vegetables Vending Shop)

कोरोना काल से लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने पर काफी ध्यान देने लगे हैं। फल और सब्जियां तो हर घर की जरुरत है। सुबह के समय,दिन व रात के समय खाने के लिए कई प्रकार की सब्जियों की आवश्यकता हर किसी को पड़ती ही है।
फलो और सब्जियां के व्यवसाय को काफी कम खर्चे में भी शुरू कर सकते हैं। ये व्यवसाय हर समय चलते रहने वाले व्यवसायो में से एक है, इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अधिक रुपयो की आवश्यकता नहीं होगी, थोड़े से ही निवेश से ही अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।

05= पोल्ट्री फार्म (Poultry Farms)

दोस्तों यदि आप के भी मन में पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय शुरू करने का बिचार आ रहा है तो यह भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। क्योंकि भारत सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी शुरु की जा चुकी हैं जिनसे आप इस उद्योग के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही सरकार द्वारा चलायी जाने वाली नई-नई योजना के माध्यम से प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस उद्योग को शुरू करने के लिए 0% की ब्याज दर पर लोन भी सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं और इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकेंगे।

Join Telegram GroupJoin Group
Join Facebook GroupJoin Group

How to Start A Business(बिजनेस कैसे शुरू करें): अगर अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कई बातों को ध्यान में रखना होता है क्यूंकि बिना रण-नीति बनाये आप अपना व्यापार सही तरीके से शुरू नहीं कर पाएंगे। आप अपना बिजनेस/व्यापार ऐसे शुरू कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा।

Business Vision (व्यापार का लक्ष्य): आपको किसी भी व्यापार को शुरू करने से सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप यह व्यापार क्यो शुरू करना चाहते हैं ?आपका इस व्यापार का लक्ष्य क्या है और इस व्यापार से आप कितनी पूंजी कितने समय में व्यय करना चाहते हैं।

Business Type (व्यवसाय का प्रकार): किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है ? उस व्यापार में आप किस उत्पाद को इस व्यवसाय में बनाने जा रहे हैं /या किस प्रकार की सेवायें आपके व्यवसाय में उपलब्ध होंगी। आपको इस व्यवसाय में कितना Experience है? आपके कस्टमर कौन होंगे सबके बारे में विचार के लेना चाहिए।

Business Strategy (व्यापार की रणनीति): आप जो भी व्यापार शुरू कर रहे हैं उस के लिए अच्छी रणनीति तैयार करें। कैसे आप अपने व्यवसाय के लिए अपना योगदान देंगे? किस जगह में आप अपना व्यापार खोलने जा रहे हैं ? आप अपने व्यापार की सेवाएं अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचा सकेंगे? कैसे आप कस्टमर को हेंडल करेंगे ? आप अपने व्यापार को अन्य लोगों के व्यापार से अलग बना सकते हैं? आदि को जरूर सोच कर चलें।

Business Location (व्यापार का क्षेत्र): आप अपना व्यवसाय किस स्थान पर खोलने जा रहे हैं? यदि आप अपने घर से व्यापार शुरू कर रहे हैं तो इसको कैसे अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इसके बारे में अच्छी तरह विचार करें। अपने व्यवसाय के लिए अधिक आबादी वाला स्थान जरूर चुनें।

Finance (व्यापार में लगने वाला खर्च ): ऊपर दी गई लिस्ट में कोई भी व्यवसाय को शुरू करने में कितने रुपये की आवश्यकता होगी? प्रत्येक दिन / महीने के खर्चे का आंकलन जरूर करें। व्यापार में लगने वाले खर्चे को आप कैसे मैनेज करेंगे, इन सबके बारे में आपको पहले से तैयारी रखनी होगी।

5 Small Business Ideas कौन -कौन से हैं?

5 Small Business Ideas में आप कई सारे बिजनेस बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकेंगे जैसे- किराना शॉप , कपडे की दुकान,लिफाफे का व्यवसाय इत्यादि  जैसे कई सारे ऐसे छोटे व्यवसाय हैं जो आपको कम निवेश में अच्छा मुनाफा प्रदान कर सकते हैं।

Small Business कैसे शुरू करें?

इसके लिए आपको अपनी रूचि को ध्यान में रखना होगा। कोई भी व्यवसाय तभी सफल होगा जब आपको उसमे रूचि होगी और आप उसे दिल से करना चाहेंगे। ऊपर दिए गए Small Business Ideas में से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें-
01=राजस्थान वैक टू वर्क योजना
02=धान की सीधी बिजाई योजना
03=निषादराज बोट सब्सिडी योजना
04=उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना
05=एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें।
06=फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? जाने पूरी प्रक्रिया
07=यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन कैसे लिया जाता है।
08=बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन कैसे लें।
09=केनरा बैक से पर्सनल लोन कैसे लें।
10=Unit Banking क्या है?

Leave a Comment