Digital Currency : 01 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी (Nirmala Sitharaman) ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBCD) को भारत वर्जन डिजिटल रूपए के रूप में लॉन्च करने की घोषणा की थी। 1 दिसंबर से Retail Digital Currency को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में इसे चार शहरों और चार बैंकों में शुरू किया जा रहा है। वहीं, बाद में इसे नौ और शहरों में लाया जाएगा। भुगतान करने के तौर-तरीकों में एक नई चीज जुड़ रही है।
चलिए जानते हैं कि इससे आम आदमी को क्या लाभ मिलने वाला है। अब न जेब में कैश लेकर चलने की जरूरत रहेगी और न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप द्वारा ऑनलाइन पेमेंट की कोई मजबूरी होगी। अब भारत का रिटेल डिजिटल रुपया (Digital Rupee) लॉन्च हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है। बता दें कि खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेन-देन के साथ किसी भी दुकान से खरीददारी कर सकेंगे।
क्या है Retail Digital Rupee? भारत की Digital Currency
अब तक आप कागज के नोटो का इस्तेमाल खरीददारी या लेन-देन के लिए किया करते थे, लेकिन अब Digital रुपये के आने से यही काम आप Online कर सकेंगे। इसके लिए रुपये की तरह दिखने वाला Digital नोट जारी किया जाएगा, जो RBI द्वारा चुने हुये कुछ ही बैंकों से मिलने लगेगे है। इन नोटो को रखने के लिए बैंक ग्राहकों को Digital वॉलेट भी मुहैया करवायेगी। हालांकि, इसे जमा करने पर कोई ब्याज नहीं दिया जायेगा। इसे मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस में Store किया जा सकेगा, और साथ ही ग्राहक इसका इस्तेमाल रोजमर्रा की खरीददारी व लेन देन में भी कर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे इसका इस्तेमाल?
किसी Online भुगतान की तरह ही Digital रुपये से लेन-देन किया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों के Mobile या किसी अन्य डिवाइस में बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट Install किया जाएगा, जिसमें इस Digital Rupee को रखा जा सकता है। ग्राहक खरीदारी के बाद दुकानदार द्वारा दिए गए QR कोड को Scan कर इससे भुगतान कर सकेंगे।
फिलहाल, 1 दिसंबर को पहले चरण के रूप में State Bank of India, ICICI Bank, YES Bank, और HDFC फर्स्ट बैंक में इसे शुरू किया जा रहा है। RBI के अनुसार, इस पायलट में भागीदारी के लिए आठ अन्य बैंकों को भी चुना गया है।
कैसे काम करेगा Digital Rupee?
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) Blockchain जैसी Technology पर आधारित करेंसी होगी। जहां होलसेल Digital Rupee का इस्तेमाल जहां वित्तीय संस्थाएं (जैसे- बैंक) करती हैं, वहीं Retail करेंसी का उपयोग आम आदमी कर सकेगा। भारतीय करेंसी का Digital स्वरूप E-Rupee को फिलहाल चार बैंकों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
यह करेंसी इन बैंकों की ओर से उपलब्ध Application में सुरक्षित होगा। यूजर्स बैंकों की ओर से उपलब्ध Application , Mobile Phone और डिवाइस में स्टोर्ड Digital वॉलेट के माध्यम से ई-रुपये के साथ लेनदेन कर सकेंगे। इसे आसानी से मोबाइल फोन से से एक दूसरे को भेजा जा सकेगा और और हर तरह के सामान खरीदे जा सकेंगे। इस Digital Rupee को पूरी तरह से भारतीय रिजर्व बैंक की Regulate करेगा।
Digital Wallet से लेनदेन: Digital Rupee को मोबाइल फोन और दूसरे उपकरणों में रखा जा सकेगा। इसे बैंकों के जरिये वितरित किया जाएगा। उपयोगकर्ता पायलट परीक्षण में शामिल होने वाले बैंकों की ओर से मिलने वाले Digital Wallet के जरिये E-Rupee में लेनदेन कर सकेंगे।
QR Code से भुगतान: आरबीआई ने कहा, E-Rupee के जरिये व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से मर्चेंट (P2M) दोनों के रूप में लेनदेन कर सकेंगे। मर्चेंट यानी व्यापारियों के यहां लगे QR Code के माध्यम से Payment किया जा सकेगा।
नहीं मिलेगा कोई ब्याज: नकदी की तरह ही धारक को Digital Rupee पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। इसे बैंकों के पास जमा के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
आम लोगों को क्या होगा फायदा?
डिजिटल रुपये की सबसे बड़ा Benefit है, कि इससे Cash रखने की झंझट खत्म हो जाएगा। वहीं, डिजिटल रुपया RBI की तरफ से बैंक देंगे, इसलिए यह वैधानिक होगा। Digital Rupee का इस्तेमाल किसी भी तरह की खरीदारी, बिजनेस, बड़े या छोटे लेन-देन और विदेशों में पैसे भेजने के लिए भी किया जा सकेगा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इससे विदेशों में पैसे भेजने की लागत में भी कमी आएगी।
दूसरी तरफ, इसकी वैल्यू मौजूदा करेंसी के बराबर होगी और यह बिना Internet connection के काम करेगा। सरकार को उम्मीद है कि इसके इस्तेमाल से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
भरोसा और सुरक्षा जैसी खूबियों से लैस होगी RBI की Digital Currency
RBI ने इससे पहले मंगलवार (29 नवंबर 2022) को कहा था कि एक दिसंबर को बंद उपयोगकर्ता समूह (CUG) में चुनिंदा जगहों पर Retail Digital Rupee का परीक्षण किया जाएगा। यह ई-रुपया भौतिक मुद्रा की तरह ही भरोसे, सुरक्षा और अंतिम समाधान (Settlement) जैसी खूबियों से लैस है। पायलट प्रोजेक्ट वास्तविक समय में डिजिटल रुपये के निर्माण, वितरण और Retail उपयोग की पूरी प्रक्रिया की मजबूती का परीक्षण करेगा।
इससे पहले एक नवंबर से इसके थोक इस्तेमाल का पायलट परीक्षण शुरू हो चुका है। Digital Rupee में करेंसी नोट वाले सभी फीचर होंगे। लोग Digital Rupee को नकदी में बदल सकेंगे। खास बात है कि Cryptocurrency के उलट इसके मूल्य में कोई उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। डिजिटल रुपये पर कोई ब्याज देय नहीं है, साथ ही इसे बैंक जमा जैसे अन्य नकदी रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
E-Rupee लाने का मकसद
CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक Digital रूप है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से ब्लॉक चेन (Block Chain) पर आधारित Digital Rupee पेश करने का ऐलान किया था, बीते दिनों केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया था कि RBI Digital Rupee का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय Digital Currency को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है।
Digital Rupee के बड़े फायदे
डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में Digital Rupee मददगार साबित होगा, लोगों को जेब में कैश लेकर की जरूरत नहीं रहेगी, Mobile Wallet की तरह ही इससे Payment करने की सुविधा होगी, Digital Rupee को बैंक मनी और Cash में आसानी से बदला जा सकता है।
Digital Rupee के कुछ नुकसान भी
रिजर्व बैंक (RBI) की Digital करेंसी E-Rupee के नुकसान के बारे में बात करें, तो इसका एक बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि इससे पैसों के लेन-देन से संबंधित Privacy लगभग खत्म हो जाएगी, आमतौर पर Cash में लेन-देन करने से पहचान गुप्त रहती है, लेकिन Digital Transaction पर सरकार की नजर रहेगी, इसके अलावा E-Rupee पर कोई ब्याज भी नहीं मिलेगा, RBI की मानें तो अगर डिजिटल रुपया पर ब्याज दिया गया तो Currency Market में अस्थिरता देखन को मिल सकती है, इसकी वजह ये है कि लोग अपने Savings Account से पैसे निकालकर उसे Digital Currency में बदलना शुरू कर देंगे।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
मुझे Digital Rupee कैसे मिल सकता है?
इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं पता है. उम्मीद है कि आरबीआई (RBI) द्वारा एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया जाएगा